टॉप-8 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें कौन कितनी दमदार
Market capitalization: सबसे अधिक लाभ वाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिन्दुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है.
Market capitalization: देश की टॉप 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें सबसे अधिक लाभ वाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिन्दुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है. शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रही जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई है.
इस दौरान हिन्दुस्तान युनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपये बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपये बढ़ा. सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपये, 2,87,802.92 करोड़ रुपये, 3,53,225.18 करोड़ रुपये, 3,21,586.80 करोड़ रुपये और 3,34,816.02 करोड़ रुपये रहा.
दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपये की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का बाजार पंजीकरण भी 777.55 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 4,15,225.64 करोड़ रुपये रहा. अव्वल कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गई. देश के शेयर बाजारों में बीते शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41,257.74 पर और निफ्टी 61.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.50 अंकों की तेजी के साथ 12,190.15 पर खुला और 61.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ.