Stock Market: बाजार की कमजोर शुरुआत, Sensex 500 अंक नीचे खुला, निफ्टी 9100 तक फिसला
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों (Stock Market) की शुरुआत भी लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स (BSE sensex) करीब 436.46 अंकों की गिरावट के साथ 31335 पर खुला है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों (Stock Market) की शुरुआत भी लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स (BSE sensex) करीब 436.46 अंकों की गिरावट के साथ 31335 पर खुला है. वहीं, निफ्टी (NIfty) में भी 142 अंकों की गिरावट है. निफ्टी 9200 के नीचे फिसल गया है. शुरुआती कारोबार में बैंक, NBFC और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.
दुनियाभर के बाजारों का हाल
गुरुवार को अमेरिका के बाजारों को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. डाओ जोंस 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39.44 अंक ऊपर 23,515.30 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 0.63 अंक नीचे 8,494.75 पर बंद हुआ. एसएंडपी 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 1.51 अंक नीचे 2,797.80 पर बंद हुआ. चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 16.18 अंक नीचे 2,822.32 पर बंद हुआ. हालांकि, फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजरों में भी बढ़त देखी गई.
4 फीसदी टूटा ICICI Bank
शुरुआती कारोबार में ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस 4 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में भी लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, निफ्टी के 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में हैं.
टॉप लूजर्स शेयर्स
आज के टॉप लूजर्स की बात करें तो आज इस लिस्ट में ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC और HDFC बैंक में भी गिरावट है.
टॉप गेनर्स शेयर्स
इसके अलावा एचसीएल टेक में आज 3 फीसदी की तेजी है. एलएंडटी, ओएनजीसी, सनफार्मा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में भी बढ़त दिख रही है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें बैंक निफ्टी, मेटल, आईटी, ऑटो ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिडकैप का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 62.76 अंकों की गिरावट के बाद 10722.28 के स्तर हैं.
- मिडकैप इंडेक्स 72.96 अंकों की गिरावट के साथ 11598.29 के स्तर पर हैं.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 84.60 अंकों की गिरावट के साथ 12880.10 के स्तर पर हैं.