शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके हैं. शानदार कमाई वाले 20 स्टॉक्स में आप ट्रेडिंग करके मुनाफा कमा सकते हैं. भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे. मतलब 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने की सलाह दी गई है. बाजार के आज भी सीमित दायरे में कारोबार करने के संकेत दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. हालांकि, FIIs और DIIs की तरफ से न्यूट्रल सेंटीमेंट्स दिखाई दे रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आपके लिए कौन से शेयर फायदेमंद रहेंगे, कहां आपको बिकवाली करनी चाहिए और कहां बनेगा आपका पैसा? आज किन शेयरों पर फोकस रहना चाहिए? कहां ट्रेड करके मुनाफा कमाया जा सकता है? ज़ी बिज़नेस के खास शो FAST MONEY में रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर और कुशल गुप्ता ने ऐसे ही 20 शेयर चुनकर निकाले हैं जहां आज बंपर कमाई होगी.

आइए जानते हैं हमारी रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने चुने हैं आपके लिए कौन से 10 शेयर. 

संदीप के मुताबिक, बोदल केमिकल, D-link, स्टरलाइन टेक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, मेघमानी ऑर्गेनिक्स में आज खरीदारी करने की सलाह है. वहीं, कोल इंडिया फ्यूचर्स, JSPL फ्यूचर्स, कमिंस इंडिया फ्यूचर्स, जुबिलेंट फूड्स फ्यूचर्स, हिंडाल्को फ्यूचर्स में आज बिकवाली की सलाह है.

STOCKS CALL CMP TGT SL
BODAL CHEM BUY 54.6 56 54
D-LINK BUY 80.75 84 79.8
STERLITE TECH BUY 104.05 108 103
SUPREME IND BUY 1081.45 1115 1070
MEGHMANI ORGANICS BUY 48.4 50 47.9
COAL INDIA FUT SELL 129.6 126 131
JSPL FUT SELL 140.5 137.5 142
CUMMINS FUT SELL 384.15 377 388
JUB FOOD FUT SELL 1662.7 1635 1680
HINDALCO FUT SELL 147.6 144.5 149

आइए जानते हैं हमारी रिसर्च टीम के सदस्य कुशल गुप्ता ने चुने हैं आपके लिए कौन से 10 शेयर

कुशल के मुताबिक, टाटा मोटर्स फ्यूचर्स, मारुति फ्यूचर्स, मदरसन सुमी, वोल्टास फ्यूचर्स, JSW स्टील फ्यूचर्स, टाटा स्टील फ्यूचर्स, इंडिगो फ्यूचर्स, REC फ्यूचर्स में आज बिकवाली की राय है. वहीं, GNFC और अपोलो टायर्स में आज खरीदारी करने की राय दी गई है.

STOCKS CALL TGT SL
Tata Motors FT SELL 91 97
Maruti FTR SELL 5500 5850
Motherson Sumi FTR SELL 92 100
Voltas FTR SELL 530 555
JSW Steel FTR SELL 183 195
Tata Steel FTR SELL 298 315
Indigo FTR SELL 980 1040
REC FTR SELL 103 108
GNFC BUY 159 150
Apollo Tyres BUY 108 102

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ज़ी बिज़नेस आपके लिए रोजाना एक खास शो लाता है, जो आपके लिए फायदेमंद है. Fastmoney में 20-20 स्टॉक्स के साथ आपको मिलेंगे शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके. दरअसल, आपको उन 20 स्टॉक्स की जानकारी दी जाएगी, जिनमें आज ट्रेडिंग करके आप मुनाफा कमा सकते हैं. भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे. 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह.