कॉरपोरेट इंडिया को मिले बड़े तोहफे को शेयर बाजार ने भी सलाम किया. सेंसेक्स में 1800 प्वाइंट की तेजी और निफ्टी 500 अंकों के साथ 11200 के पार निकल गया. लेकिन, बाजार की तेजी क्या यहीं तक सीमित है या फिर बाजार में अभी तेजी की शुरुआत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ दिग्गजों ने अपनी राय रखी. इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन ने निवेशकों को मालामाल बनने का मंत्र दे दिया है. सजीव भसीन का मानना है कि इस दिवाली निफ्टी 12000 के स्तर को पार कर जाएगा. इसलिए निफ्टी में पैसा लगाने वालों की इस दिवाली चांदी होने के आसार हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15000 जाएगा निफ्टी! 

बाजार में लंबे समय से चला आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया है. लेकिन, इंडिया इंफोलाइन के सजीव भसीन ने 5 सितंबर को ही ज़ी बिज़नेस पर कहा था कि इस बार दिवाली पर निफ्टी 12000 के पार जाएगा. आज की तेजी के बाद एक बार फिर सजीव भसीन ने कहा है कि दिवाली तक निफ्टी 12000 के पार निकल जाएगा.

निवेशकों को सलाह है कि वो मार्केट में बने रहेंगे. यही नहीं उन्होंने कहा है कि निवेशकों को अगर पैसा बनाना है तो जान लें कि अगली दिवाली तक निफ्टी 15000 के स्तर को छू सकता है.

आउटपरफॉर्म करेगा मार्केट

संजीव भसीन का कहना है कि घरेलू मार्केट के साथ ग्लोबली भी काफी सुधार हो रहा है. लंबे समय से चली आ रही अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर भी बातचीत से निपटने के आसार हैं. वहीं, हॉन्ग-कॉन्ग का एक्स्ट्राडिशन बिल का मुद्दा भी सुलझ चुका है. वहीं, घरेलू मार्केट में भी सरकार अर्थव्यवस्था की तेजी के लिए ठोस कदम उठा रही है. मार्केट फॉरवर्ड लुक रखता है, पीछे नहीं देखता. मार्केट पहले ही डिस्काउंट कर चुका है. इक्विटी मार्केट अगले 18 महीने आउटपरफॉर्म करेगा.

अनिल सिंघवी ने सलामी

संजीव भसीन की कॉल पर आज तेजी देखने के बाद ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने उन्हें सलामी दी. संजीव भसनी ने कहा कि मार्केट की गिरावट के वक्त वो इकलौते ऐसे एक्सपर्ट थे, जो बोल रहे थे कि बाजार में बने रहना चाहिए और खरीदारी करनी चाहिए.