Stock Market Holiday Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (8 नवंबर 2022) को गुरुनानक जयंती (Gurunanak Jayanti) के मौके पर बंद रहे. घरेलू शेयर बाजार BSE और NSE में कामकाज नहीं हुआ. 8 नवंबर 2022 को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग पूरे सत्र के लिए बंद रहा. बाजार की छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक मंगलवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्‍स सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर 2022 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्‍ट के अनुसार, गुरुनानक जयंती के मौके पर मंगलवार 8 नवंबर को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, NDS-RST, करेंसी डेरिवेटिव्‍स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं हुआ. बीएसई और एनएसई पर यह इस साल का आखिरी अवकाश है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

सोमवार (7 नवंबर 2022) को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 235 अंकों की तेजी आई और यह 61185 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंकों के उछाल के साथ 18202 के स्तर पर बंद हुआ. आज ब्रिटानिया, एसबीआई, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और आयशर मोटर  में सबसे ज्यादा तेजी रही. डिवी लैब्स, एशियन पेंट्स, सिपला, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. ब्रिटानिया में 8.43 फीसदी का उछाल रहा.