निवेश के लिहाज से आकर्षक वैल्युएशंस और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमेशा ही फायदेमंद रहते हैं. ऐसे शेयर दमदार रिटर्न देने में कामयाब रहते हैं. अगर आप भी कोई शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप अपना पैसा ऐसे स्टॉक्स में लगा सकते हैं, जो आपको मुनाफा ही देगा. ज़ी बिज़नेस की खाश पेशकश 'मालामाल वीकली' में आज एक और बहेतरीन शेयर पेश किया गया है. निवेशकों को मालामाल वीकली (#ZeeMaalamaalWeekly) शो में एक शेयर ऐसा बताते हैं, जो मजबूत फंडामेंटल के साथ अच्छे रिटर्न देने की भी क्षमता रखता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का शेयर

मालामाल वीकली में आज का स्टॉक गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports ltd.)  है. कंपनी का टैक्सटाइल एक्सपोटर्स का कारोबार है. Apparels बनाती है. 50 में ज्यादा देशो में एक्सपोर्ट है. कंपनी के  तमाम दिग्गज ग्लोबल ब्रेंड्स है जैसे- Reebok,PUMA, Vero Moda, Adidas.कंपनी की US से 51% आय आती है. 3 करोड़ अपैरल/साल की क्षमता

आने वाले समय में स्टॉक क्यो देगा अच्छा रिटर्न?

2017 में कंपनी में एक डेवल्पमेंट हुआ था. नए MD शिवरामकृष्णन गणपति की नियुक्ति के बाद टर्नअराउंड, नए ग्राहक जुड़े. कंपनी की Operational performance में काफी सुधार आया है, इंडस्ट्री में कुछ सालों में नेगिटेव ग्रोथ रही है. लेकिन, आय में कंपनी की लगातार ग्रोथ हुई है, पिछले साल के मुकाबले 70% की आय ग्रोथ हुई है. FY20 में 3 साल बाद नेट कैश फ्लो पॉजिटिव होता नज़र आया है.

कंपनी के फंडामेंटल्स काफी स्ट्रांग है, सरकार का भी कंपनी पर फोकस है, टैक्सटाइल मैन्युफेक्चरिंग, Apparels मैन्युफेक्चरिंग, को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्कीम भी तैयार कर रही है, कंपनी ppe kit भी बना रही है. मौजुदा भाव से कंपनी वैल्यूएशंस काफी आकर्षक है, क्योकिं कंपनी का मार्केट कैप 318 करोड़ का है, जो की केवल 0.25 मार्केट कैप/सेल्स पर उपलब्ध है. ये शेयर करंट में 78% रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. शेयर बहुत ही आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध है. पिछले 5 साल में मुनाफा 25% CAGR से बढ़ा, आगे आने वाले समय में ये स्टॉक  मल्टिबैगर साबित हो सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अनिल सिंघवी को क्यों है पसंद?

प्रोफेशनल मैनेजमेंट- मार्केट गुरु ने कहा कि टैक्सटाइल्स  के शेयरों ने पिछले कुछ हफ्तों में अच्छा परफॉर्म  किया है. इस शेयर में, प्रबंधन में बदलाव एक ट्रिगर रहा है. साथ ही गणपति कंपनी में बदलाव के सूत्रधार रहे हैं. कंपनी अपने कर्ज को कम कर रही है, जो इसके लिए अच्छा है.