Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 1.75% तक फिसलते नजर आए. सेंसेक्स 78,000 के नीचे आ गया था. वहीं, निफ्टी 23,600 के लेवल के नीचे पहुंच गया था. निफ्टी और बैंक निफ्टी 200 DMA के नीचे फिसल गए थे. यानी टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी ने आज कई अहम स्तर तोड़ दिया. इसके पीछे कई कारण नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ा कारण है HMPV वायरस का डर. चीन में फैले इस वायरस के भारत में 3 मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे निवेशकों में पैनिक बढ़ गया.

बाजार में क्यों आई तेज गिरावट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HMPV वायरस चीन से शुरू हुआ है और भारत में इसके आने की खबर ने लोगों को कोविड के बुरे दिनों की याद दिला दी है. हालांकि, यह स्थिति कोविड जैसी गंभीर नहीं है, लेकिन डर के कारण बाजार में बिकवाली का माहौल बन गया. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला. डर के माहौल में खरीदारी करने वाले भी पीछे हट गए, जिससे बिकवाली का दबाव और ज्यादा हो गया.

क्या HMPV वायरस से डरने की जरूरत है?

डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि इस वायरस को लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. अब तक चीन में भी पैनिक जैसे हालात नहीं बने हैं. चीन में मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन वहां कोई लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है. भारत में जो 3 मामले सामने आए हैं, उनमें से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जो यह बताता है कि यह वायरस अभी बड़े स्तर पर फैलने की संभावना नहीं रखता. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है, यह करीब 60 साल पुराना है. कोविड जैसी गंभीरता फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.

अब बाजार में क्या करें?

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस तरह के पैनिक माहौल में निवेशकों को शांत रहने की सलाह है. HMPV वायरस से आगे क्या होगा, यह अभी साफ नहीं है. कोविड के अनुभव से सीखते हुए निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना चाहिए. ट्रेडर्स के लिए यह उतार-चढ़ाव भारी पड़ सकता है, इसलिए बाजार में हल्का रहना सही रहेगा. इस समय खरीदारी और बिकवाली दोनों में गलती की संभावना ज्यादा है, इसलिए जो निवेश किया है उसे डिसिप्लिन के साथ होल्ड करें. पैनिक में नया निवेश करने से बचें.

किन लेवल्स पर रखें नजर?

अगर आप बाजार में एक्टिव हैं, तो इन लेवल्स का ध्यान रखें:

निफ्टी: 23275-23450 के बीच मजबूत सपोर्ट जोन है.

बैंक निफ्टी: 49800-50075 के बीच आखिरी उम्मीद है.

इन रेंज के नीचे जाने पर बाजार में नई कमजोरी आ सकती है. वहीं, अगर निफ्टी 23650 के ऊपर बंद होता है, तो चिंता की बात नहीं.

किन शेयरों पर रखें नजर?

इसके अलावा, होटल, टूरिज्म, एयरलाइंस, और रेस्टोरेंट के शेयरों में फिलहाल नई तेजी से बचें. हॉस्पिटल, हेल्थ केयर, फार्मा और डायग्नॉस्टिक सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. 

Stock In Action: Thyrocare

HMPV वायरस की वजह से डायग्नॉस्टिक सेक्टर में हलचल बढ़ गई है. Thyrocare जैसे शेयर फोकस में हैं, क्योंकि इनका सीधा संबंध हेल्थ चेकअप और डायग्नॉस्टिक से है.Thyrocare का शेयर आज 12% उछला और 1026 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. निवेशकों को सलाह है कि वे अपनी रणनीति को ध्यान में रखकर ही बाजार में कदम उठाएं.