Stock Market: बाजार में शानदार तेजी, Sensex 493 अंक चढ़ा, Nifty 9300 के ऊपर बंद
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन और वीकली एक्पायरी पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. आज की शुरुआत में सेंसेक्स 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन और वीकली एक्पायरी पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. आज की शुरुआत में सेंसेक्स 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला. ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 483.53 अंक या 1.54% ऊपर 31,863.08 पर और निफ्टी 126.60 पॉइंट या 1.38% ऊपर 9,313.90 पर बंद हुआ. बुधवार को भी बाजार में बढ़त देखने को मिली थी.
बाजार में आज दिग्गज बैंकिंग शेयरों का दबदबा रहा. कोटक महिंद्रा, ICICI बैंक, HDFC बैंक के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. आईटी और मेटल शेयरों में भी एक्शन देखने को मिला.
कोटक बैंक 2.26%
ICICI बैंक 2.08%
फेडरल बैंक 1.59%
RBL बैंक 1.33%
इंडसइंड बैंक 0.88%
एक्सिस बैंक 0.38%
BSE पर करीब 36 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. BSE का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा और 2,589 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1,456 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 954 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. 31 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्चतम स्तर और 68 कंपनियों के शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए. 354 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 218 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा. बीएसई सेंसेक्स के ऑटो सेक्टर की 16 में से 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 3 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है.
दिग्गज शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज कोटक बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, ओएनजीसी, हिंडाल्को और एचडीएफसी बैंक में तेजी रही. इसके अलावा टाइटन, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, ग्रासिम और एसबीआई के शेयरों में बिकवाली रही.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- BSE Smallcap इंडेक्स 139.92 अंकों की तेजी के साथ 10781.49 के स्तर पर बंद हुए.
- Midcap इंडेक्स 99.43 अंकों की बढ़त के साथ 11666.32 के स्तर पर बंद हुए.
- CNX Midcap इंडेक्स 152.40 अंकों की बढ़त के साथ 12956.00 के स्तर पर बंद हुए है.