Stock Market: तेजी के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 9200 के पार
दिनभर के कारोबार के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज के सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex-nifty) को ग्लोबल मार्केट का अच्छा सहारा मिला. हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 31,642.70 के स्तर पर बंद हुए.
दिनभर के कारोबार के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज के सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex-nifty) को ग्लोबल मार्केट का अच्छा सहारा मिला. हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 31,642.70 के स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा निफ्टी 52.45 अंकों की बढ़त के साथ 9,251.50 के स्तर पर बंद हुए हैं. आज के सत्र में फार्म स्टॉक्स में अच्छा मूव रहा है. इसके अलावा बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज में शार्प गिरावट रही है.
दुनियाभर में कैसा रहा कारोबार
दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो आज डाओ जोंस, नैस्डेक, Nikkei 225, हैंग सेंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट सभी हरे निशान में रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों का आज पॉजिटिव असर इंडियन मार्केट पर रहा है.
कहां से आई तेजी
आज के सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 15 इंडेक्स लाल हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा तेजी एचयूएल, नेस्ले, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और रिलायंस में रही है. इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा शेयरों ने बाजार को मजबूती दी. इसके अलावा सरकारी कंपनियां लाल निशान में बंद हुई है. साथ ही ऑटो स्टॉक्स में दवाब रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमा मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के सत्र के बाद एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
- BSE Smallcap इंडेक्स 41.38 अंक गिरकर 10645.37 के स्तर पर बंद हुए.
- Midcap इंडेक्स 5.69 अंकों की तेजी के साथ 11425.37 के स्तर पर बंद हुए.
- CNX Midcap इंडेक्स 33.90 अंकों की तेजी के साथ 12797.10 के स्तर पर बंद हुए.