रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 12,350 के आसपास बंद
शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने बाजार में नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है. सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 के स्तर को पार किया है. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में गिरावट आई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में सपाट कारोबार देखने को मिला है.
शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने बाजार में नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है. सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 के स्तर को पार किया है. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में गिरावट आई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में सपाट कारोबार देखने को मिला है. दिनभर के कारोबार के बाद बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही.
सेंसेक्स में आई तेजी
दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 12 अंकों की तेजी के साथ 41,945 के स्तर पर बंद हुआ है. वही, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स (NSE nifty) निफ्टी 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,352 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 262 अंकों की तेजी गिरावट के साथ 31,590 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
दिग्गज शेयरों की जानिए स्थिति
दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ग्रासिम (Grasim), मारुति (Maruti), ओएनजीसी (ONGC), एचयूएल (HUL), एचसीएल टेक (HCL Tech) और सन फार्मा (Sun pharma) के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, इंफ्राटेल (Infratel), गेल (Gail), बीपीसीएल (BPCL), यस बैंक (Yes Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), अडानी पोर्ट्स (ADani ports) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में दिनभर मिलाजुला कारोबार रहा है, जिसके बाद कैपिटल गुड्स, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल और बैंक पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, बीएसई ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई टेक और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप हरे निशान पर हुए बंद
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 61.16 अंकों की तेजी के साथ 14708.70 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 83.74 अंकों की तेजी के साथ 15708.97 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं. CNX मिडकैप इंडेक्स 88.80 अंकों की तेजी के साथ 18073.90 के स्तर पर बंद हुआ है.