शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार, सेंसेक्स 42 अंक चढ़ा, निफ्टी 11950 के नीचे बंद
सेंसेक्स 42 अंकों की तेजी के साथ 40487.43 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 11937.50 के स्तर पर क्लोज हुआ
खुलशेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. हरे निशान में ने के बाद बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में ही बंद हुआ. सेंसेक्स (SENSEX) 42 अंक चढ़कर 40487.43 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NIFTY) 16 अंकों की तेजी के साथ 11937.50 पर बंद हुआ. हालांकि, आज बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 24 अंकों गिरकर 31316.70 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
BPCL, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, HDFC, मारुति, JSW स्टील, RIL, IOC, पावर ग्रिड और M&M में आज खरीदारी देखने को मिली. वहीं, TCS, HCL टेक, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, ITC, SBI, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक में बिकवाली हावी रही.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर में तेजी रही. वहीं, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE मिडकैप में रही तेजी
BSE मिडकैप के शेयरों में तेजी रही. मिडकैप इंडेक्स 15 अंकों की तेजी के साथ 14683.30 के स्तर पर बंद हुआ. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 58.85 अंकों की गिरावट के साथ 13280.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 4.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16727.30 के स्तर पर क्लोज हुआ.