20 मई सोमवार को शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा. आज बाजार बंद हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के चलते वोटिंग हैं. लोकसभा चुनावों के लिए ये पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है, जिसके चलते स्टॉक एक्सचेंजेज को बंद रखा गया है. मंगलवार को बाजार अपने समय से खुलेंगे. NSE और BSE ने पिछले महीने ही एक घोषणा में बताया था कि महाराष्ट्र की कई सीटों पर वोटिंग के चलते बाजार को 20 मई को बंद रखा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान

उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर क्षेत्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में 2.46 करोड़ नागरिक 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान करने के पात्र हैं. 

कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), भारती पवार (डिंडोरी) और कपिल पाटिल (भिवंडी), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण), और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और भाजपा उम्मीदवार एवं वकील उज्ज्वल निकम (मुंबई उत्तर मध्य सीट) इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. इनके अलावा धुले, नासिक, ठाणे, पालघर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण में भी मतदान होगा.

शनिवार को खुले थे बाजार

इसके पहले शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए स्टॉक मार्केट खुले थे. इस दिन बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. सेंसेक्स 89 अंक चढ़कर 74,006 पर बंद हुआ. निफ्टी 36 अंक चढ़कर 22,502 पर बंद हुआ तो निफ्टी बैंक 84 अंक चढ़कर 48,199 पर बंद हुआ.