Stock Market Holiday: आज नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग, बंद हैं बाजार; जानिए BSE-NSE का पूरा शेड्यूल
Stock market holidays in May 2023: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. आज सोमवार यानी 1 मई को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.
Stock market holidays in May 2023: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. आज सोमवार यानी 1 मई को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. क्योंकि आज मार्केट में छुट्टी है. सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) एक्सचेंजों पर कोई कमाकाज नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के दोनों प्रमुख एक्सचेंज NSE और BSE आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे. मार्केट में अब 2 मई को ट्रेडिंग होगी.
अब 2 मई को कर पाएंगे ट्रेडिंग
एक्सचेंज के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट बंद रहेंगे. इसके साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा. हालांकि, शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 / रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा. बता दें कि 1 मई, 1960 को बॉम्बे राज्य के विभाजन से भारत में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था.
शेयर बाजार में छुट्टी
BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/ पर उपलब्ध कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट के लिए 15 छुट्टियों को लिस्ट किया है.
शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी
शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे. BSEसेंसेक्स 463 अंक चढ़कर 61,112 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 150 अंकों की मजबूती के साथ 18,065 पर बंद हुआ. हफ्तेभर में निफ्टी करीब सवा दो फीसदी चढ़ा. इसी अवधि में निफ्टी स्टॉक टाटा कंज्यूमर का शेयर 9% चढ़ा, जो कि इंडेक्स का टॉप परफॉर्मर रहा. जबकी FMCG का सेक्टर का दिग्गज स्टॉक्स HUL का शेयर हफ्तेभर में 1.8% टूट कर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें