शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मई के महीने में बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. यही वजह है कि पिछले काफी समय से बाजार में प्रॉफिट बुकिंग का ट्रेंड है. इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां आज आप धमाकेदार कमाई कर सकते हैं. इनमें ज्यादातर शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग ही होगी. रिसर्च टीम के सदस्य संदीप और कुशल के मुताबिक, NBFC और मेटल शेयरों में आज बिकवाली करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर

रिलायंस फ्यूचर, बजाज फाइनेंस फ्यूचर, टाटा स्टील फ्यूचर्स, अडानी एंटरप्राइसेज फ्यूचर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलनी है. वहीं, टाटा पावर, IRCTC, टोरेंट फार्मा, इक्विटास, L&T इंफो में खरीदारी की राय दी गई है. 

STOCKS CALL CMP TGT SL
RIL Fut SELL ₹1411.9 ₹1375 ₹1426
Bajaj Fin Fut SELL ₹1963.1 ₹1920 ₹1982
Tata Stell Fut SELL ₹272.1 ₹265 ₹275
Adani Ent Fut SELL ₹140.1 ₹136 ₹142
Shriram Trans Fut SELL ₹585.2 ₹570 ₹591
TATA POWER BUY ₹32.35 ₹33.5 ₹32
IRCTC BUY ₹1270.5 ₹1305 ₹1258
TORRENT POWER BUY ₹303.85 ₹312 ₹301
EQUITAS BUY ₹43.8 ₹45.5 ₹43.3
L&T INFO BUY ₹1669.15 ₹1705 ₹1653

कुशल के शेयर

JSPL फ्यूचर्स, टाइटन फ्यूचर्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस फ्यूचर्स, कमिंस फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. वहीं, अपोलो टायर्स, TVS मोटर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, L&T टेक, DLF में खरीदारी की सलाह है.

STOCKS CALL TGT SL
JSPL FUT SELL ₹88 ₹96
Titan FUT SELL ₹805 ₹844
LIC Housing fin FUT SELL ₹220 ₹235
Cummins India FUT SELL ₹317 ₹335
Apollo Tyres BUY ₹95 ₹88.5
TVS Motors BUY ₹313 ₹293
Exide Ind BUY ₹155 ₹144
L&T Tech BUY ₹1155 ₹1100
DLF BUY ₹135 ₹125
PVR FUT SELL ₹765 ₹794

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

'जी बिजनेस' के 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में रोजाना आपको 20 दमदार शेयर बताए जाते हैं. इंट्राडे के लिहाज से इनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना उन 20 शेयरों को चुनती है, जिनमें कोई न कोई खबर होती है या फिर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स आते हैं. इसलिए यह स्टॉक्स दिन के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकते हैं.