नया साल, नया निवेश और इन दोनों के साथ आपको जोरदार रिटर्न का गिफ्ट भी मिल जाए तो क्या कहने. फरवरी में पेश होने वाले अंतरिम बजट (Budget) से पहले जनवरी की जो सीरीज शुरू हो रही है, उसमें कुछ चुनिंदा शेयर (Share) ऐसे हैं, जो आपको अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. वैसे भी नए साल की पहली सीरीज यानी पहला महीना शेयर मार्केट के लिए खास होता है और फिर 2019 में तो आम चुनाव (General Election) भी हैं, जिनका बाजार पर बड़ा असर होगा. ऐसे में Zee Business की रिसर्च और मार्केट के दिग्गजों की राय के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि जनवरी में आप किन शेयरों में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकर्स मानते हैं बढ़ेगा बाजार

जनवरी 2019 में बाजार कैसा रहेगा इसको लेकर Zee Business ने एक ब्रोकर्स पोल कराया. इसमें 65 परसेंट ब्रोकर्स ने माना कि कि जनवरी सीरीज में तेजी रहेगी और निफ्टी 11,300 तक जा सकता है. जबकि सिर्फ 35 परसेंट ब्रोकर्स को लगता है कि बाजार में हल्की गिरावट हो सकती है. ऐसे में ब्रोकर्स की राय है कि निवेशक जो भी पैसा लगाएं वो लंबी अवधि के लिए लगाएं. 

कौन से शेयर दिलाएंगे रिटर्न?

यहां हम आपको शेयर मार्केट के तीन दिग्गज ट्रेडबुल्स सिक्युरिटीज के सच्चितानंद उत्तेकर, SMC ग्लोबल के नितिन मुरारका और च्वॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया की रिसर्च के आधार पर बता रहे हैं कि कौन से शेयर खरीदना बेहतर रहेगा. यहां आपको ये भी बता दें कि कोई भी शेयर खरीदने से पहले निवेशक अपनी तरफ से भी जरूरी रिसर्च कर लें.

सुमीत बगड़िया, च्वॉइस ब्रोकिंग

स्टॉक मौजूदा भाव  लक्ष्य  स्टॉप लॉस
LIC हाउसिंग फाइनेंस  478   552  442
M&M 800  900-940  750
कोटक महिंद्रा बैंक 1239  1400  1170

 

सच्चितानंद उत्तेकर, ट्रेडबुल्स सिक्युरिटीज

स्टॉक मौजूदा भाव लक्ष्य स्टॉप लॉस
एक्साइड   266 295 253
युनाइटेड ब्रुवरीज  1378  1510 1310
टाटा ग्लोबल 221 250 205

 

नितिन मुरारका, SMC ग्लोबल

स्टॉक मौजूदा भाव लक्ष्य स्टॉप लॉस
ICICI बैंक 360 380  350
रिलायंस इंडस्ट्रीज 1125  1190 1110
एक्साइड  266 290  262