Stock in News: खबरों के चलते आज इन शेयरों रहेगा एक्शन, मार्केट के लिए ये ट्रिगर्स अहम
Stock in News: आज ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है.
Stock in News: आज ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार में तेजी दर्ज की गई है. डाओ जोंस 50 अंक बढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डैक 1.6 फीसदी चढ़ा. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें?
F&O में कैनफिन होम्स, एम्फैसिस के नतीजे, PVR, SRF, RBL बैंक के नतीजों पर नजर.
Quick Heal- नतीजों और बायबैक पर कंपनी विचार करने वाली है.
CSL Finance- आज NSE पर लिस्ट होगा.
Torrent Pharma- 16.92 करोड़ बोनस शेयरों की लिस्टिंग.
डिविडेंड की एक्स-डेट
L&T- 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की एक्स-डेट.
टेक महिंद्रा- 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंट की एक्स-डेट. इसमें फाइनल डिविडेंड 15 रुपए का और स्पेशल डिविडेंड 15 रुपए का है.
Hindustan Foods- शेयर विभाजन की एक्स डेट.
नतीजों पर नजर
IndusInd बैंक- इंडसइंड बैंक के मिलेजुले नतीजे आए हैं. मुनाफा और एनआईआई अनुमान से बेहतर हैं.
Wipro- अनुमान से कमजोर नतीजे आए हैं.रेवेन्यू महज 3.2 फीसदी बढ़े हैं. मुनाफा में 17 फीसदी की गिरावट.
टाटा कम्युनिकेशंस- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा है जबकि आय 1.1 फीसदी बढ़ी.
ओरेकल फाइनेंस- नतीजे बेहतर आए हैं. मार्जिन बढ़े हैं.
AU स्मॉल फाइनेंस- नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. मुनाफा 268 करोड़ रुपए रहा.
खबरों के दम पर एक्शन
Nykaa- Estee Lauder के साथ करार.
Sonata Software- बोनस शेयर जारी करने पर 25 जुलाई को बोर्ड बैठक.
SBI- बोर्ड से 11000 करोड़ रुपए तक फंड जुटाने को मंजूरी मिली.