Stock in News: ग्लोबाल बाजारों से दमदार संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई है. डाओ जोंस 750 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 3 फीसदी की तेजी रही. एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) में भी 150 अंकों की बढ़त है. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन कंपनियों के नतीजे जारी

HUL- एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी एचयूएल के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय 20 फीसदी बढ़ी है.

L&T Finance Holding- कंपनी के NII अच्छे आए हैं. मुनाफा 47.3 फीसदी बढ़कर 262 करोड़ रुपये रहा.

ICICI लोम्बार्ड- कंपनी के नतीजे मिले-जुले हैं. 

Ambuja Cement- कंपनी का आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे हैं. लेकिन मार्जिन में अच्छा-खासा कट देखा गया है. आय 28.7 फीसदी बढ़ी. हालांकि मार्जिन 28.5 फीसदी से घटकर 17.1 फीसदी रहा.

हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स- आय 31 फीसदी बढ़ी है.

Rallies India के नतीजे कमजोर आते दिखे हैं. आय 16.5 फीसदी बढ़ी है. हालांकि मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 13 फीसदी पर आता दिखा है.

 

आज के अहम ट्रिगर्स

आज इंडसइंड बैंक, विप्रो,  हैवेल्स इंडिया, ओरेकल, सिंजीन इंटरनेशनल, टाटा कम्युनिकेशंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के नतीजे जारी होंगे.

क्यूआईपी या प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर फंड जुटाने पर भी नजर रहेगी.

केयर रेटिंग- बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार किया जाएगा.

टेक्नो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- कंपनी का बायबैक आज से शुरू होगा.

खबरों के दम पर

पेट्रोलियम कंपनियों पर नजर- सेज से तेल एक्सपोर्ट को एक्साइज ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है. क्रूड पर एक्साइज ड्यूटी 23250 रुपए से घटाकर 17000 रुपए प्रति टन कर दिया गया है.

Vedanta- 19.50 रुपए के दूसरे अंतरिम डिविवेंड की घोषणा की है.