Stock in News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (25 जुलाई 2022) को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार में तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. डाओ जोंस 500 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 140 अंक फिसलकर बंद हुआ. वहीं Nasdaq 1.95 फीसदी टूटा है. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इन कंपनियों के जारी हुए नतीजे

ICICI Bank- बैंक के नतीजे बढ़िया आए हैं. मुनाफा 49.6 फीसदी बढ़ा है. आय 20.8 फीसदी बढ़ी है. लोन ग्रोथ 22 फीसदी बढ़ी है. प्रोविजनिंग में 60 फीसदी की कटौती हुई है

Kotak Bank- कोटक बैंक ने नतीजे मिक्स्ड हैं.NPA बढ़िया है. NIIs 92 फीसदी बढ़े हैं. प्रोविजंस में 90 फीसदी का कट देखा गया है.

Infosys- आईटी कंपनी के नतीजे मिलेजुले हैं. रेवेन्यू बेहतर है. मुनाफा 5.7 फीसदी घटकर 5360 करोड़ रुपए रहा. आय 6.8 फीसदी बढ़ी.डॉलर आय में 3.8 फीसदी का इजाफा हुआ.

JSW Steel- नतीजे कमजो रहे. आय 32 फीसदी बढ़ी है.मार्जिन में 36 फीसदी की कटौती हुई है.मुनाफे में 85 फीसदी की गिरावट आई है.

नवीन फ्लोरीन- कंपनी की आय 20 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा है.

आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें

सोमवार को एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, केनरा बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के नतीजे आएंगे.

खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन

Cosmo Films- आज से कंपनी का नाम बदल जाएगा. कंपनी का नाम बदलकर Cosmo Firts Limited होगा.

सोनाटा सॉफ्टवेयर- बोनस शेयर जारी करने के लिए बोर्ड बैठक.

दिपक नाइट्राइट और ग्रेफाइट इंडिया की एक्स डिविडेंड है.

Tata Motors- DTC से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है.

Maruti Suzuki- 6000 रुपए तक ERTIGA की कीमतें बढ़ाई है.

HUL- यूपी के सुमेरपुर में नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया. नई फैक्ट्री में सर्फ एक्सल समेत कई प्रोडक्ट्स बनेंगे. 2025 तक फैक्ट्री में 700 करोड़ रुपए के निवेश का प्लान है.

BEL- कंपनी को भारत सरकार से 250 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. एंटी सबमेरिन सिस्टम सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला.

GAIL- 27 जुलाई को बोनस शेयर पर बोर्ड बैठक होगी.

Vodafone Idea- यूरो पैसिफिक को 42.77 करोड़ रुपए के वारंट्स की मंजूरी मिली. वारंट जारी करके 436 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.