Stock in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन एक्शन देखने को मिला. Dow Jones 330 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1 फीसदी का उछाल आया. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज एक्शन दिखेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

किन कंपनियों के नतीजे हुए जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Life- कंपनी के नतीजे बढ़िया रहे. नेट प्रीमियम इनकम 32.7 फीसदी बढ़ा. मुनाफा 17.8 फीसदी बढ़कर आया है.

Dr Reddy- अनुमान से कमजोर नतीजे रहे. आय लगभग सपाट रही. मुनाफा 108 फीसदी बढ़कर 1188 करोड़ रुपए रहा. हालांकि मार्जिन 18.3 फीसदी से घटकर 13.9 फीसदी हो गया.

श्रीराम ट्रांसपोर्ट- नतीजे अच्छे रहे. मुनाफा 5.7 गुना बढ़कर आया है. ब्याज आय 29.3 फीसदी बढ़ी है.

इंटेलेक्ट डिजाइन- कंपनी के नतीजे मिलेजुले आए हैं. आय 32.6 फीसदी बढ़कर आई है. मार्जिन में कौटती हुई है. मुनाफा 7.2 फीसदी गिरकर 68.7 करोड़ रुपए रहा.

निप्पॉन इंडिया AMC- नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. आय 4.6 फीसदी बढ़ी. मुनाफा 37.2 फीसदी घटकर 114.1 करोड़ रुपए रहा.

TVS Motos- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. आय 52.7 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 6 गुना बढ़कर 321 करोड़ रुपए रहा.  मार्जिन भी 7 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो गया.

वेदांता- कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए. आय 36 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 4421 करोड़ रुपए रहा. हालांकि मार्जिन 35 फीसदी से घटकर 26 फीसदी पर आ गया.

PNB- अनुमान से कमजोर नतीजे रहे. ब्याज आय 4.3 फीसदी बढ़ी. मुनाफा 69.9 फीसदी गिरकर 308.4 करोड़ रुपए रहा. प्रोविजनिंग में बड़ा उछाल आया है. 

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सिप्ला, HDFC, सन फार्मा, GMR इंफ्रा, पीरमाल इंटरप्राइजेज, NTPC, IOC, अशोक लेलैंड, टोरेंट फार्मा, DLF, एक्साइड इंडस्ट्रीज, रेन इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस के नतीजे आएंगे.

खबरों पर नजर

PM नरेंद्र मोदी आज इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज लॉन्च करेंगे.

NBCC आज F&O से बाहर होगा.

Ram Ratna Wires- NSE पर लिस्टिंग होगी.

Nav Bharat Vent- नया नाम 'Nava Limited' होगा.

Yes Bank- पूंजी जुटाने पर बैठक.

HDFC Life- शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार.

Jain Irrigation- 1.2 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.

 

खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

टेलिकॉम स्टॉक्स- 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन- 16 राउंड की नीलामी खत्म हुई. कुल मिलाकर 149623 लाख करोड़ रुपए की बोलियां मिली.

Jubilant Food- रोडकास्ट टेक में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

Religare Ent- सेबी से रेलिगेयर मामले में फाइनल ऑर्डर दिया है. सिंह बंधुओं को 3 साल के लिए मार्केट से बाहर किया. सेबी ने दोनों पर 10-10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

Indus Towers- बिमल दयाल को MD & CEO पद से इस्तीफा दिया.

SpiceJet- मुंबई से कांडला जाने वाली फ्लाइट रद्द.

Delta Corp- Bofa सिक्योरिटीज ने 16 लाख शेयर बेचे.