Stock in News: ग्लोबाल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई है.डाओ जोंस 50 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 1.4 फीसदी की तेजी रही. SGX Nifty भी हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इन कंपनियों के नतीजे आए

कैनफिन होम्स- अनुमान से बेहतर नतीजे रहे.एनआईआई में 38 फीसदी बढ़ोतरी रही. मुनाफा भी 49 फीसदी बढ़ा है.

RBL Bank- नतीजे मिलेजुले रहे. NII 6 फीसदी बढ़ा, मुनाफा बढ़कर आया है.

एम्फैसिस- मुनाफा बढ़कर आया है, आय भी बढ़ी है. मार्जिन फ्लैट रहे.

परसिस्टेंट सिस्टम- नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. मुनाफा बढ़कर आया है. आय 14.7 फीसदी बढ़ी है.

SRF- बढ़िया नतीजे आए हैं. आय़ लगभग 44 फीसदी बढ़ी है जबकि मुनाफा में 63 फीसदी का उछाल आया है.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे-

अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील,  अतुल लिमिटेड, HDFC एएमसी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और बंधन बैंक के नतीजे आज आएंगे.

खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन

SpiceJet- आज से 26 नई घेरलू उड़ानें शुरू होने वाली है.

Bharti Airtel- प्रेफरेंशियल शेयरों की लिस्टिंग आज है.

GMM Pfaudler LTD- बोनस शेयर आज लिस्ट होंगे

एनुअल बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर का भाषण आज.

Biocon- हैदराबाद यूनिट को USFDA ने 3 आपत्तियां जारी कीं.

Indoco Rem- USFDA ने Anacipher CRO हैदराबाद में जांच पूरी की. Anacipher CRO पर हैदराबाद में कोई आपत्तियां नहीं मिली.

Emami Ltd- Cannis Lupus Service में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

NLC India- तमिलनाडु प्लांट ने निवेश की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी 15000 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है.