Stock in News: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा भरपूर एक्शन, कमाई के लिए देखें पूरी लिस्ट
Stock in News: ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stock in News: फेड पॉलिसी से पहले ग्लोबल मार्केट मिलेजुले संकेत हैं. फेड रेट में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार लुढ़क गए. डाओ जोंस 228.50 अंक फिसला जबकि नैस्डैक में 1.87 फीसदी की गिरावट रही. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजर (Stock Market) रिएक्ट करेंगे, ये आज के कारोबार में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
L&T- कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. आय लगभग 22 फीसदी बढ़ी है जबकि मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन भी 10.8 फीसदी बढ़कर 11 फीसदी रहा. ऑर्डर इनफ्लो में लगभग 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
टाटा पावर- कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. आय में 43 फीसदी का उछाल है. बड़ी दिक्कत मार्जिन में है. मार्जिन 23.2 फीसदी घटकर 11.6 फीसदी पर आ गया है. हालांकि मुनाफा 103 फीसदी बढ़ा है. Tata Power में रिन्यूएबल कारोबार में हिस्सा खरीद को CCI से मंजूरी मिल गई है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स- कंपनी के नतीजे बढ़िया रहे. आय में 34.3 फीसदी का उछाल आया है. मुनाफा तीन गुना बढ़ा है. मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
KEI इंडस्ट्रीज- बढ़िया नतीजे आए हैं. मुनाफा 55 फीसदी बढ़ककर आया है. आय भी 54 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन घटकर 10 फीसदी आ गया है.
ABSL AMC- नतीजे मिलेजुले रहे. आया सपाट रही. मुनाफा 34 फीसदी गिरकर 102.8 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी सपाट रहा.
Shoppers Stop- कंपनी के नतीजे बेहतर रहे. आय 4.6 गुना बढ़ी है. 105 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 23 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
आज इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे
निफ्टी में बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स के नतीजे जारी होंगे. F&O में बायोकॉन, कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरेस लैब, कोलगेट, यूनाइटेड ब्रेवरेजेज के रिजल्ट जारी होंगे.
कैबिनेट और CCEA की आज 1 बजे बैठक होने वाली है.
NCC Ltd- 1.1 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.
आज एक्स डिविडेंड
MRF Ltd- फाइनल डिविडेंड 144 रुपए
Hero Motocorp- 35 रुपए
UPL- 10 रुपए
Praj Ind- 4.2 रुपए
खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन
डिफेंस स्टॉक पर नजर रखें. Bharat Dynamices और HAL पर नजर रखें. डिफेंस पैनल ने हथियार खरीद को मंजूरी दे दी है. 28700 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
फार्मा कंपनियों पर फोकस- मार्जिन के प्रस्ताव पर फार्मा कंपनियां सहमत हैं. API के लिए PLI स्कीम में कुछ बदलाव संभव है.
Axis Bank- CCI से एक्सिस बैंक और सिटी बैंक के डील को मंजूरी मिलती दिखी है.
ONGC- Greenko ZeroC के साथ रिन्युएबल एनर्जी के लिए करार किया है. तीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है.