Stock in News: खबरों के दाम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार के लिए ये ट्रिगर्स रहेंगे अहम
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stock in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं हैं. अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तर पर फिसलकर बंद हुए. डाओ दिन की ऊंचाई से 600 अंक गिरकर 215 अंक नीचे और नैस्डैक ऊपर से 300 अंक गिरकर करीब 100 अंक नीचे बंद बंद हुआ.ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे
आज Ambuja Cements, HDFC Life, Vedanta, HUL, ICICI Lombard और Hero Motocorp के जनू तिमाही के नतीजे जारी होंगे.
Vedanta- डिविडेंड पर आज बोर्ड बैठक है.
Minda Industries- 28.6 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होंगे.
डिविडेंड की एक्स-डेट- HCL Tech, फेडरल बैंक.
Renaissance Global Ltd के शेयर विभाजन की एक्स डेट
नेल्को- कंपनी का आय 48 फीसदी बढ़कर आई है. मार्जिन 22 फीसदी से घटकर 18.4 फीसदी पर आई.
Alok Industries- कंपनी के मिले-जुले नतीजे रहे. कंपनी का घाटाा 98 करोड़ से बढ़कर 142 करोड़ रुपए रहा. वहीं कंपनी की आय 55.9 फीसदी बढ़कर 1970 करोड़ रुपए रही.
एविएशन स्टॉक्स पर नजर- एयरलाइंस पर DGCA की सख्ती बढ़ी है. 28 जुलाई तक सभी कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.
Patanjali Foods- पतंजलि फूड्स पर नजर रखें. कंपनी ने तेलों की MRP में 6 से 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है.
Tube Invest- IPL टेक में IT क्लीन मोबिलिटी 65.2 फीसदी हिस्सा लेगी.
IndusInd Bank- बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट से 20000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी.
Parag Milk Foods- 113 करोड़ के प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी.