शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मंदी से दुनियाभर के बाजारों में दबाव है. वहीं, भारतीय मार्केट में भी पिछले कुछ सेंशन में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, जानकार मान रहे हैं कि ये बहुत लंबे समय के लिए नहीं है. बाजार में हरियाली लौटेगी और आपको वापस मुनाफे की राह दिखाई देगी. लेकिन, इससे पहले आपको यह भी जानना चाहिए कि गिरते मार्केट से ही मुनाफे की सीढ़ी भी जाती है. यही वजह है कि जी बिजनेस आपके लिए लाया है सस्ते में खरीदने वाले वो शेयर, जो आगे चलकर आपको देंगे मोटा मुनाफा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की गिरावट का उठाएं फायदा

बाजार को गिरता देख अक्सर लोग इससे दूरी बना लेते हैं. लेकिन, बाजार के कई दिग्गज इसे ही मौका बताते हैं. बाजार की गिरावट में ही खरीदारी का सही मौका होता है. दरअसल, यहां आपको जो शेयर अच्छे लगते हैं उन्हें सस्ते में या कहें अच्छी वैल्यूएशन पर खरीदने का मौका मिलता है. ऐसे में आज ऑटो सेक्टर के एक शेयर की हम बात कर रहे हैं, जो काफी सस्ते में मिल रहा है. 

सस्ते में अच्छे शेयर खरीदने का मौका

ऑटो सेक्टर का पहला शेयर है मारुति सुजुकी. मारुति का शेयर अपने हाई से 36 फीसदी डिस्काउंटेड रेट पर मिल रहा है. त्योहारी सीजन होने की वजह से मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है. अगले दो महीने में दिवाली-दशहरा जैसे त्योहार में डिमांड देखने को मिलती है. ऐसे में नए लॉन्च से कंपनी के वॉल्यूम में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. अगले कुछ महीनों में मारुति के Spresso, विटारा ब्रेजा-पेट्रोल, नई ऑल्टो, 7 सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी में है.

स्क्रैपेज पॉलिसी का इंतजार

मारुति को सरकार की नई स्क्रैपेज पॉलिसी का इंतजार है. इससे नई गाड़ियों की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है. जेफरीज का मानना है कि स्क्रैपेज पॉलिसी के आने से कंपनी की सेल्स में 5 से 15 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी मारुति को खरीदने की सलाह दी है. लक्ष्य 7200 का रखा है. सिटी ने भी खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 7400 रुपए का लक्ष्य रखा है.

दूसरा सस्ता शेयर

दूसरा शानदार शेयर है टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो. सबसे बड़ी बात है ऑटो बिक्री के आंकड़े कमजोर हैं, लेकिन बजाज ऑटो को देखें तो पॉजिटिव संकेत दिखाई देते हैं. बजाज ऑटो का शेयर अपने हाई से 12 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. खरीदने के लिए बेहतरीन लेवल पर शेयर मिल रहा है. कंपनी के वैल्यूएशंस अच्छे हैं. त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने के संकेत हैं. त्योहारी सीजन में टू व्हीलर कंपनी की डिमांड काफी अच्छी रहती है. पिछले दो साल का ट्रेंड देखें तो कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया है.

नए लॉन्च की तैयारी

आने वाले दो महीनों में नए लॉन्च की तैयारी है. टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कोप देखते कंपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करेगी. इनमें पल्सर 250, पल्सर 150, एवेंजर 400, पल्सर RS400 लॉन्च करनी की तैयारी है. बड़े डिस्काउंट के चलते इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा है. दो साल के बिक्री के ट्रेंड को देखते तो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कंपनी ने FY18 के मुकाबले FY19 में बेहतर प्रदर्शन किया था. खासकर सितंबर और अक्टूबर में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.