Sterlite Power Transmission लाएगी 1250 करोड़ रु का IPO, SEBI में किया आवेदन; क्या है पूरा प्लान
साल 2021 में IPO मार्केट में जमकर हलचल है. एक के बाद एक कंपनियां बाजार में लिस्ट हो रही हैं. इसी क्रम में अब पावर ट्रांसमिशन कंपनी Sterlite Power Transmission IPO लाने की तैयारी में है.
Sterlite Power Transmission ने 1250 करोउ़ के IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. (image: pixabay)
Sterlite Power Transmission ने 1250 करोउ़ के IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. (image: pixabay)
IPO: पावर ट्रांसमिशन कंपनी Sterlite Power Transmission जल्द अपना IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं. DRHP के मुताबिक कंपनी की इश्यू के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह कंपनी बिलेनियर अनिल अग्रवाल की प्रमोटेड कंपनी है. यह आईपीओ इस साल की अंतिम तिमाही में लॉन्च हो सकता है. कंपनी का कहना है कि IPO के पहले 220 करोड़ रुपए का प्री- IPO प्लेसमेंट लाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है. जानते हैं कि क्या है कंपनी का प्लान.
किसके लिए कितना रिजर्व
इस IPO में कुछ शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखा गया है. वहीं इसमें 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स और बचा 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा.
Sterlite Power Transmission के DRHP के मुताबिक आईपीओ के पहले 220 करोड़ रुपए का प्री-IPO प्लेसमेंट लाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसा होने पर IPO के तहत जारी होने वाले शेयरों में कटौती की जा सकती है.
फंड का कहां होगा इस्तेमाल
TRENDING NOW
IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी और Khargone Transmission Limited (KTL) की तरफ से लिए गए कर्जे के भुगतान में किया जाएगा. कंपनी ने इस IPO के लिए Axis Capital, ICICI Securities और JM Financial को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं, KFin Technologies IPO के लिए रजिस्ट्रार होगा.
कंपनी के बारे में
Sterlite Power Transmission मार्केट शेयर के मामले में भारत की दूसरी सबसे प्रॉमिनेंट पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. यह पावर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में है. इसमें हाई पावर कंडक्टर, आप्टिकल ग्राउंड वायर और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल हैं. कंपनी इंटीग्रेटेड पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉल्यूशन सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. कंपनी के पास भारत और ब्राजील में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स हैं.
09:13 AM IST