SBI ने रचा इतिहास! 5 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाला बना देश का तीसरा बैंक
SBI Market Cap: टॉप 10 मार्केट कैप की लिस्ट में SBI सातवें स्थान पर है. अन्य भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इंफोसिस, एचयूएल, एलआईसी और HDFC शामिल है
SBI Market Cap: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार (14 सितंबर 2022) को एक नया इतिहास रच दिया. बुधवार के कारोबार में एसबीआई का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 574.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके के साथ बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. 5 करोड़ के मार्केट कैप क्लब में पहुंचने वाला SBI देश का तीसरा बैंक है. इसके पहले, HDFC बैंक और ICICI बैंक यह उपलब्धि हासिल कर चुका है.
टॉप 10 मार्केट कैप की लिस्ट में SBI सातवें स्थान पर है. अन्य भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इंफोसिस, एचयूएल, एलआईसी और HDFC शामिल है
इस साल 24% बढ़ा शेयर
एसबीआई के शेयर में इस साल अबतक अच्छी तेजी आई है. स्टॉक अभी तक 24 फीसदी तक चढ़ चुका है. स्टॉक 2.47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 572.05 रुपये के भाव पर है. बैंक का मार्केट कैप 5,10,532.41 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ सत्रों से, बैंकिंग शेयरों ने अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. RBI डेटा के मुताबिक, अच्छी क्रेडिट डिमांड से बैंकिंग शेयरों में तेजी आई है. 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए आरबीआई के आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 9 साल के उच्च स्तर 15.5% पर थी.
ब्रोकरेज बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) ने SBI पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 675 रुपये का रखा है. 13 अगस्त 2022 को शेयर 558.25 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 21% का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, लोन ग्रोथ मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. यहां मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. डिजिटल इनिशिएटिव्स मजबूत ट्रैक्शन प्राप्त कर रही हैं. F2Q23 से मार्जिन में सुधार की अपेक्षा कर सकते हैं.