SpiceJet का जून तिमाही में घाटा बढ़ा तो CFO ने दिया इस्तीफा, स्टॉक 15% टूटा, निवेशकों के डूबे 400 करोड़ से ज्यादा
SpiceJet Stock Price: FY23 की अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन कंपनी का घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एटीएफ (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये की विनियम दर में गिरावट के कारण उसका घाटा बढ़ा है.
SpiceJet Stock Price: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयर में गुरुवार (1 सितंबर 2022) को बड़ी गिरावट आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 14.7 फीसदी टूट गया. SpiceJet के स्टॉक्स में गिरावट चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में घाटा बढ़ने और कंपनी के सीएफओ (CFO) के इस्तीफे की वजह से आई है. FY23 की अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन कंपनी का घाटा बढ़कर 789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एटीएफ (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट के कारण उसका घाटा बढ़ा है.
789 करोड़ रुपये का घाटा
उतार-चढ़ाव का सामना कर रही SpiceJet को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी का घाटा 458 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,478 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,266 करोड़ रुपये थी.
15% तक टूटा SpiceJet का शेयर
स्पाइसजेट का शेयर आज 15 फीसदी तक टूट गया. मंगलवार को शेयर 46.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 14.7 फीसदी गिरकर 39.60 रुपये के इंट्रा-डे लो पर आ गया. स्टॉक्स में गिरावट से एयरलाइन कंपनी के निवेशकों को 410 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
DGCA ने स्पाइसजेट के दो और विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को SpiceJet के दो और बोइंग-737 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही अगस्त में किफायती सेवाएं देने वालही एयरलाइन के छह बोइंग-737 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. केपटाउन संधि के तहत, अगर कोई चूक होती है, तो पट्टा देने वाले और लेंडर्स,पट्टे पर दिए गए विमान का पंजीकरण रद्द कर सकते हैं. इस तरह के अनुरोध आईडीईआरए के तहत किए जाते हैं.
SpiceJet के कर्मचारियों को लगातार दूसरे महीने वेतन मिलने में देरी
स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने लगातार दूसरे महीने देरी से वेतन मिलने का आरोप लगाया है. वहीं, कंपनी का कहना है कि उसने वेतन का भुगतान ‘ग्रेड’ के हिसाब से करना शुरू कर दिया है. चालक दल के सदस्यों समेत अन्य कर्मचारियों को जुलाई महीने के लिए वेतन मिलने में देरी हुई है. कई कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक ‘फॉर्म-16’ भी नहीं मिला है.