निवेशकों की कमाई भी नहीं करा पाई ये कंपनी, चेयरमैन दे रहे हैं 90 घंटे काम करने की सलाह, मिला निगेटिव रिटर्न
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस कंपनी के चेयरमैन ऐसी बातें कर रहे हैं. उनकी कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न नहीं दिया है. कुछ दिन पहले जब इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने युवाओं को 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. तब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी भी खिंचाई की थी.
एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन अब अपने बयान से घिर गए हैं. उनके 90 घंटे काम करने की सलाह का सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सुब्रह्मण्यन को एक वीडियो में कर्मचारियों से यह कहते हुए सुना गया कि मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा सकता. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा सकता, तो मुझे ज्यादा खुशी होती, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं. उन्होंने आगे कहा था कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नी अपने पति को कितनी देर तक घूर सकती है? कुछ दिन पहले जब इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने युवाओं को 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. तब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी भी खिंचाई की थी.
निवशकों को मिला है निगेटिव रिटर्न
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस कंपनी के चेयरमैन ऐसी बातें कर रहे हैं. उनकी कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न नहीं दिया है. L&T के शेयर ने पिछले एक साल में 0.10% का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इसके निवेशकों को बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कमाई भी नहीं हो पाई है. कंपनी का मेन काम इंफ्रा सेगमेंट से जुड़ा हुआ है, जिससे कंपनी का 51% रेवेन्यू आता है. कंपनी हाईड्रोकार्बन सेगमेंट से अपना 13 फीसदी रेवेन्यू जेनरेट करती है. इसके साथ कंपनी पावर, डिफेंस और इंजीनियरिंग सेगमेंट में भी काम करती है.
कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो वहां आपको प्रॉफिट-लॉस के तराजू पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. वहीं अगर आप पिछले 10 सालों के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी के सेल्स में हर साल तेजी देखने को मिली है. मार्च 2014 में कंपनी का सेल्स 85,054 करोड़ रुपए था, जो मार्च में बढ़कर 221,113 करोड़ हो गया है. सेम ऐसा ही हाल कंपनी के प्रॉफिट रिपोर्ट का भी है. मार्च 2014 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,291 करोड़ रुपए था, जो मार्च 2024 में बढ़कर 15,547 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि कंपनी के फंडामेंटल पर अगर आप ध्यान दें तो पिछले 5 साल में पहली बार उसका कैश फ्लो निगेटिव में गया है. मार्च 2023 में उसके पास 3,156 करोड़ का कैश फ्लो था, जो मार्च 2024 -4,968 करोड़ रुपए हो गया है.