अगर आप किसी PSU का शेयर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो EESL बेहतर विकल्‍प हो सकता है. यह कंपनी देश की बिजली कंपनियों का संयुक्‍त उद्यम (JV) है. इसका IPO इस साल के अंत या फिर 2021 में आ सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सुपर-एनर्जी सर्विस कंपनी का गठन NTPC, PFC, REC और powergrid सहित अन्य PSU के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया है. EESL के एमडी सौरभ कुमार के मुताबिक कंपनी 5,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. 

IPO लाने की योजना इसी कारोबारी साल में थी लेकिन Covid 19 के कारण इसे टाल दिया गया है. कुमार के मुताबिक यह मौजूदा कारोबारी साल के अंत में या फिर 2021 की शुरुआत में हो सकता है.

मौजूदा कारोबारी साल के दौरान कंपनी का कैपिटल एक्‍सपेंडिचर 5,000 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है, जिसमें से 1,000 करोड़ रुपये के इक्वि टी की जरूरत होगी.

Zee Business Live TV

कुमार ने बताया कि हमने स्मार्ट मीटर के लिए एक SPV भी बनाया है. स्मार्ट मीटर्स के सभी निवेश में से 50 प्रतिशत ईईएसएल और बाकी एनआईआईएफ (नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) से आएगा.

स्मार्ट मीटर कैटेगरी कंपनी का एक सबसे तेजी से बढ़ रहा सेगमेंट है. विभिन्न राज्यों ने अपने यहां बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाने में रुचि दिखाई है. राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों ने स्मार्ट मीटर पर हमारे से चर्चा शुरू की है. हम वित्त वर्ष 21 में 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की उम्‍मीद करते हैं.