Sensex की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 74,034 करोड़ रुपये घटा, TCS को हुआ सबसे अधिक नुकसान
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 74,034.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सर्वाधिक 25,140.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 74,034.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सर्वाधिक 25,140.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 25,140.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,81,151.63 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है जबकि एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहे.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी आई गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,614.92 करोड़ रुपये घटकर 6,99,044.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एम-कैप 13,103.81 करोड़ रुपये गिरकर 2,71,037.19 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 9,818.94 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,26,607.06 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की हैसियत 6,871.16 करोड़ रुपये गिरकर 2,52,208.84 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 3,485.06 करोड़ रुपये कम होकर 3,62,502.94 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई बढ़ोतरी
वहीं, दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,192.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,374.92 करोड़ रुपये हो गया. मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 2,353.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,23,839.81 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,899.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,035.11 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी का मार्केट कैप 1,754.38 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,993.38 करोड़ रुपये हो गया.
कायम है रिलायंस का जलवा
बाजार पूंजीकरण की लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति का स्थान है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों का सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 476.14 अंक गिरकर 34,981.02 अंक पर बंद हुआ.