इन 6 बड़ी कंपनियों के लिए लकी रहा पिछला हफ्ता, छप्पर फाड़कर बरसा पैसा
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 98,502.47 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 98,502.47 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस सर्वाधिक लाभ में रही. बृहस्पतिवार को समाप्त सप्ताह में लाभ में रहने वाली अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस तथा एसबीआई को बाजार मूल्यांकन के लिहाज से नुकसान हुआ. महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को बंद रहे.
अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 373.17 अंक यानी 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 39,140.28 अंक पर बंद हुआ. टीसीएस के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में सर्वाधिक वृद्धि हुई. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 17.7 प्रतिशत बढ़ने की खबर के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी रही है.
आलोच्य सप्ताह में रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,957.18 करोड़ रुपये बढ़कर 8,76,585.81 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक 6,808.26 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,23,678.06 करोड़ रुपये पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,739.51 करोड़ रुपये चढ़कर 2,61,018.37 करोड़ रुपये तथा कोटक महिंद्रा बैंक 5,966.44 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,62,789.40 करोड़ रुपये पर आ गया.
एचयूएल का एमकैप 3,593.41 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,76,106.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दूसरी तरफ इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,740.3 करोड़ रुपये घटकर 3,12,990.25 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 3,926.83 करोड़ रुपये कम होकर 2,77,466.17 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का एमकैप 3,847.41 करोड़ रुपये घटकर 3,44,958.84 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,532.33 करोड़ रुपये घटकर 3,73,091.45 करोड़ रुपये पर आ गया.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.