इस हफ्ते टॉप-10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए घटा, इन दो IT दिग्गजों को हुआ भारी नुकसान
TCS और इंफोसिस के अलावा RIL, HDFC बैंक, HUL, HDFC के वैल्युएशन पर भी असर पड़ा है. दूसरी ओर ICICI बैंक, SBI, अदानी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू में उछाल दर्ज की गई है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली. BSE का सेंसेक्स हफ्तेभर में करीब 950 अंक यानी 1.59 फीसदी लुढ़का. इंडेक्स शुक्रवार को भारी गिरावट के चलते 58840 अंक पर बंद हुआ. बाजार में गिरावट के चलते टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली. इस गिरावट में IT सेक्टर सबसे आगे रहा, जिससे सेक्टर दिग्गज कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक TCS और इंफोसिस के मार्केट कैप में अन्य के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट रही.
TCS और इंफोसिस को भारी नुकसान
TCS और इंफोसिस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, HUL, HDFC के वैल्युएशन पर भी असर पड़ा है. हफ्तेभर में IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS का मार्केट कैप 76346 करोड़ रुपए घटी. कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1100880 करोड़ रुपए हो गया है. इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी हफ्तेभर में 55831 करोड़ रुपए घटा है, जोकि घटकर 5.80 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप करीब 46.85 हजार करोड़ घटकर 16.90 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है.
HDFC ग्रुप कंपनियों को भी नुकसान
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL का मार्केट कैप भी 14 हजार करोड़ रुपए घटा है. कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 5.94 लाख करोड़ रुपए हो गया. इसी तरह HDFC का वैल्युएशन भी 4620 करोड़ रुपए घटकर 4.36 लाख करोड़ और HDFC बैंक का मार्केट कैप घटकर 2614 करोड़ रुपए घटकर 8.31 लाख करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी ओर ICICI बैंक, SBI, अदानी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू में उछाल दर्ज की गई है. अदानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप 17719 करोड़ रुपए बढ़कर 4.56 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
SBI और ICICI बैंक को मिला फायदा
बैंकिंग शेयरों में तेजी का असर बैंकों के वैल्युएशन पर देखने को मिला. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की बात करें तो बैंक के मार्केट कैप में 7273 करोड़ रुपए की उछाल देखने को मिली है, जो बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए हो गया. इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 5286 करोड़ रुपए बढ़ा, जो अब 6.33 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बजाज फाइनेंस का भी मार्केट कैप बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 6435 करोड़ रुपए बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपए हो गया. देश के सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है, दूसरे पायदान पर TCS और तीसरे पायदान पर HDFC बैंक काबिज है.