SIS India: हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपने शेयर बायबैक का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में देश की लीडिंग सिक्योरिटी कंपनी SIS India ने भी अपने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी ने आज शेयर बायबैक (Share buyback) को लेकर बोर्ड मीटिंग की थी और उस बोर्ड मीटिंग में शेयर बायबैक का ऐलान किया गया है. इस बायबैक का साइज 80 करोड़ रुपए है, यानी कि कंपनी इस बायबैक को लाने में 80 करोड़ रुपए खर्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बायबैक में शेयर की वैल्यू कितनी?

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बायबैक के जरिए कंपनी 550 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करेगी, यानी कि शेयरहोल्डर्स से उनके शेयर वापस खरीदेगी और बायबैक के दौरान एक शेयर की वैल्यू 550 रुपए तय की गई है. 

टेंडर के जरिए कंपनी लाएगी बायबैक

बता दें कि सिक्योरिटी सर्विस देने वाली ये कंपनी टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक ला रही है. इससे पहले बजाज ऑटो ने भी शेयर बायबैक का ऐलान किया था. कंपनी ने 2 साल बाद शेयर बायबैक का ऐलान किया और ये बायबैक ओपन मार्केट के जरिए लाया जाएगा. 

आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर का प्रदर्शन

आज के ट्रेडिंग सेशन यानी बुधवार की बात करें तो आज बायबैक के ऐलान के बाद इस शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इस शेयर में अभी 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 559.75 रुपए है तो 52 वीक लो लेवल 420.25 रुपए है.