Silver Price Outlook in 2023: चांदी की कीमत में भयंकर तूफानी देखी जा रही है. MCX पर चांदी का भाव इस हफ्ते 72205 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. केवल मार्च के महीने में चांदी की कीमत में करीब 10 हजार रुपए का भयंकर उछाल आया है. साल 2023 के पहले तीन महीने में चांदी में 17 फीसदी का तेजी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में यह 2 महीने के उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या चांदी की तूफानी तेजी जारी रहेगी, अगर जवाब हां है तो यह तेजी इस साल कहां तक पहुंच सकती है? 

इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी से चांदी में उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले यह जानते हैं कि चांदी की कीमत आखिरकार बढ़ क्यों रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी के कारण चांदी की कीमत में उछाल है. फिजिकल डिमांड भी हाई पर है. सोलर पैनल, 5G इन्फ्रा, ग्रीन एनर्जी में चांदी का इस्तेमाल होता है. इनमें ग्रोथ के कारण चांदी की जबरदस्त मांग है. इस समय सिल्वर कॉइन और बार की मांग 7 साल में सबसे ज्यादा है. ग्लोबल डेफिसिट 13 साल में सबसे ज्यादा है जिसके कारण मांग को मजबूती मिल रही है जिसके कीमतें बढ़ रही हैं.

केडिया कमोडिटी का अनुमान 90 हजार रुपए का

चांदी के आउटलुक और फ्यूचर प्राइस को लेकर ब्रोकरेज हाउसेस का अलग-अलग अनुमान है. केडिया कमोडिटी का मानना है कि साल 2023 में चांदी 90000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है. निर्मल बंग का मानना है कि यह 85 हजारी होगी. मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी  का भाव 84 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. पैराडाइम कमोडिटी ने 80000 रुपए प्रति किलोग्राम के फ्यूचर प्राइस का अनुमान लगाया है.

SMC ग्लोबल का अनुमान 80000 रुपए का

SMC ग्लोबल का कहना है कि चांदी में तेजी बनी रहेगी. इस साल यह 80000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकती है. IIFL सिक्योरिटीज  ने 80 हजार रुपए, एंजल वन ने 77000 रुपए प्रति किलोग्राम, GCL ने 77 हजार रुपए और  ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने आने वाले समय के लिए 76500 रुपए प्रति किलोग्राम का अनुमान लगाया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें