सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट

बॉन्ड यील्ड गिरने से अमेरिकी बाजारों का जोश हाई चल रहा है. डाओ 5 महीने की सबसे बड़ी छलांग लगाकर 565 अंक उछला तो नैस्डैक में 230 अंकों की शानदार तेजी दर्ज की गई. GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19350 के पास पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स सपाट चल रहा है. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.

2. Bond Yield गिरा

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 हफ्ते के निचले स्तर पर 4.7 परसेंट के नीचे आ गई है. डॉलर इंडेक्स करीब पौन परसेंट गिरकर 106 के पास पहुंचा.

3. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल 3 दिन गिरने के बाद 3% उछलकर 87 डॉलर के पास चल रहा है. सोना 1990 डॉलर और चांदी 23 डॉलर के पास सपाट चल रहा है.

4. Q2 Results

सितंबर तिमाही में JLR का मार्जिन गाइडेंस बढ़ाने के साथ टाटा मोटर्स ने अच्छे नतीजे पेश किए है. कॉनकॉर और गुजरात गैस का प्रदर्शन रहा शानदार तो IEX के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए. आज निफ्टी में टाइटन के नतीजे तो वायदा बाजार की 7 कंपनियों एस्कॉर्ट्स, MRF, इंडिगो, चंबल, IDFC, AB कैपिटल और क्रॉम्पटन कंज्यूमर के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी.

5. IPO Update

आज से ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए रखा गया है.

6. प्रदूषण पर नोटिस

बढ़ते प्रदूषण से मुंबई में HPCL और टाटा पावर को 50 परसेंट तक प्रोडक्शन घटाने का मिला नोटिस तो दिल्ली-NCR में निर्माण और तोड़-फोड़ पर रोक लगाई गई है.