सुबह-सुबह: चाय की चुस्की के साथ यहां पढ़ें आज की 8 बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
रिजल्ट सीजन के रफ्तार पकड़ने के साथ अमेरिकी बाजारों में चौतरफा तेजी दिखी. डाओ 314 अंक दौड़ा तो नैस्डैक 160 अंक उछला. रसेल 2000 डेढ़ परसेंट उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 19820 के पास पहुंचा. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई में 450 अंकों का उछाल दर्ज हुआ. लाइव देखें: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में 3 दिन बाद लौटेगी खरीदारी? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें ताजा अपडेट्स
2. डॉलर में नरमी
डॉलर इंडेक्स तीन दिनों की तेजी के बाद हल्की नरमी के साथ 106 तक फिसला. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड चढ़कर 4.7 परसेंट के ऊपर पहुंचा है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल एक परसेंट की नरमी के साथ 90 डॉलर के नीचे है. सोना 10 डॉलर गिरकर 1915 डॉलर के पास तो चांदी पौने तेईस डॉलर के पास सपाट चल रहा है.
4. Q2 Results
निफ्टी में बजाज फाइनेंस के नतीजे आज आ रहे हैं. वायदा बाजार की चार कंपनियां ICICI प्रू, L&T टेक सर्विसेज, सिंजीन और कैनफिन होम्स के भी प्रदर्शन पर बाजार की नजर रहेगी. पढ़ें: Bajaj Finance, MMTC, Delta Corp, Ceat समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
5. HDFC Bank Results
इधर, मर्जर के बाद पहली बार आए रिजल्ट में HDFC बैंक का NIM मैनेजमेंट के गाइडेंस से कम रहा. NPA बढ़ने से चिंता तो NII और मुनाफे में अच्छी ग्रोथ दिखी. HDFC Bank ने अपने तिमाही नतीजे (HDFC Bank Q2 Result) जारी कर दिए हैं. इस वित्त वर्ष (Q2FY24) की दूसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC Bank को 15,976.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पढ़ें: HDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा करीब 50% बढ़ा, पहुंचा 16,811 करोड़ रुपये के पार
6. इजरायल-हमास वॉर
हमास से युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल इजरायल के दौरे पर जाएंगे. इजरायली प्रधानमंंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अभी रविवार को ही जो बाइडेन से पांचवीं बार फोन पर बात की थी और उन्हें इजरायल आने का न्योता दिया था.
7. बासमती पर बैठक
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर...बासमती पर सरकार के साथ एक्सपोर्टर्स की बैठक सकारात्मक रही. MEP रिवाइज करने पर जल्द फैसला संभव है. सोमवार को शाम को जॉइंट सेक्रेटरी कॉमर्स के साथ बैठक में आश्वासन मिला है. सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है, इसपर जल्द फैसला होगा. अंतर मंत्रालयीय बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी संभव है. जल्द बासमती MEP में संशोधित किया जा सकता है.
8. मैरीटाइम इंडिया समिट
प्रधानमंत्री मोदी आज ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें