सुबह-सुबह: US Fed ने दी राहत, बॉन्ड यील्ड में रिकॉर्ड गिरावट... पढ़ें आज बाजार की बड़ी खबरें
US फेड ने लगातार दूसरी बार बिना किसी बदलाव के ब्याज दरें स्थिर रखी हैं. फेड के फैसले से खुश अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल बाजार
US फेड ने लगातार दूसरी बार बिना किसी बदलाव के ब्याज दरें स्थिर रखी हैं. फेड के फैसले से खुश अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ लगातार तीन दिनों की तेजी के साथ सवा दो सौ अंक दौड़ा तो चौथे दिन की तेजी में नैस्डैक 210 अंक उछला. GIFT निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 19225 के पास तो डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर तो निक्केई ने लगाई 375 अंकों की छलांग लगाई. पढ़ें: US FED Policy: अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने स्थिर रखा ब्याज दर, चेयरमैन पॉवेल बोले - आगे दरें नहीं बढ़ेंगी, कहना गलत
2. बॉन्ड यील्ड लुढ़का
अमेरिका की बॉन्ड यील्ड में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दिखी है. 10 साल की यील्ड 20 बेसिस प्वाइंट लुढ़ककर 4.7 परसेंट के पास पहुंची है. पढ़ें: Stock Market LIVE: US FED के फैसले से दुनियाभर के बाजार खुश! शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी के संकेत
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल कल 3 परसेंट फिसलकर 4 हफ्ते के निचले स्तर पर 85 डॉलर के नीचे पहुंचा है. सोना 1990 डॉलर के पास सपाट तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 23 डॉलर के ऊपर पहुंची.
4. Q2 Results
सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प और गोदरेज कंज्यूमर के दमदार नतीजे आए. ब्रिटानिया और LIC हाउसिंग का प्रदर्शन मिलाजुला तो घाटे के साथ टाटा स्टील ने निराश किया. आज निफ्टी में टाटा मोटर्स और अदानी एंटरप्राइजेज के नतीजे आएंगे. वायदा में 8 कंपनियां बर्जर पेंट्स, चोला, कॉनकॉर, डाबर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गुजरात गैस, IGL और डॉ लाल पैथ के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी.
5. IPO Update
आज बंद होने वाला HONASA का IPO अब तक 70% भर चुका है. अनिल सिंघवी की सिर्फ ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों को लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है.