Stock Market Today: पिछले दो हफ्तों की उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों और ट्रेडर्स को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद होगी. आज सोमवार (14 अक्टूबर) को शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 81,700 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 25,050 के आसपास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी बैंक में 160 अंकों की तेजी के साथ 51,333 के स्तर पर कारोबार दर्ज हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी आई थी. वहीं, मेटल इंडेक्स करीब 1.3% उछल गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sensex पर HDFC Bank, LT, Tech Mahindra, JSW Steel, Adani Ports, Infosys में तेजी दर्ज हुई. वहीं, Axis Bank, Ultratech Cement, Bajaj Finance, Titan और Bajj Finserv में गिरावट आई थी. Nifty पर   Wipro, HDFC Bank, Shriram Finance, LT, HDFC Life में तेजी दर्ज की गई.

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे थे. बैंकों के मजबूत नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अच्छी रैली पर थे. डाओ 400 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था तो S&P 500 नए शिखर पर पहुंचा था. नैस्डैक 60 अंक चढ़ा था. सुबह GIFT निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,100 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था और जापान के बाजार आज बंद हैं.

निफ्टी में आज HCL Tech और Reliance Industries नतीजे जारी करेंगी. दिग्गज डिफेंस कंपनी HAL को  'महारत्न' का दर्जा मिला, इसलिए आज इस शेयर पर नजर रहेगी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ, S&P लाइफ हाई पर, नैस्डैक 60 अंक चढ़ा
  • क्रूड $78 तक फिसला, सोना चढ़कर $2670 के पास
  • शुक्रवार को बेस मेटल्स में 1-4% की तेजी
  • HCL Tech और RIL के नतीजे आएंगे
  • FIIs: कैश में 10वें दिन बिकवाली, लेकिन सबसे छोटी
  • नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18% बढ़कर `11.26 Lk Cr