Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर) को पूरा दिन उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में दबाव दिखाई दिया. निफ्टी 70 अंक गिरकर 25,057 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 81,820 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 89 अंक चढ़कर 51,906 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 82,251 के स्तर पर खुला. निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के लेवल पर खुला. बैंक निफ्टी 140 अकों की तेजी के साथ 51,975 के आसपास ट्रेड कर रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी तेजी पर थे. मिडकैप में 140 अंकों के करीब तेजी आई थी. वहीं, स्मॉलकैप 100 अंकों से ज्यादा उछला था.

बैंक निफ्टी को ICICI Bank में तेजी से सपोर्ट मिला. NSE Nifty पर BPCL, ICICI Bank, Bharti Airtel, Britannia, Asian Paint में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. वहीं, HDFC Life, Wipro, Bajaj Auto, Bajaj Finance और Hindalco में गिरावट आई.

सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और आईटी के सेक्टोरल इंडेक्स पर देखी गई. आईटी, फार्मा, PSU Bank इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए.