Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (16 अक्टूबर) को लगातार दूसरे दिन कमजोरी आई है और इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सोमवार की बढ़त के बाद बाजार लगातार दो दिनों से गिर रहे हैं. आज तो सुबह कमजोर शुरुआत के बावजूद बाजारों ने हल्की बढ़त दिखाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद फिर से गिरावट आई. दिन भर लाल निशान में ट्रेडिंग करने के बाद निफ्टी 86 अंक गिरकर 24,971 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 318 अंक गिरकर 81,501 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 104 अंक गिरकर 51,801 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी पर सबसे ज्यादा ऑटो इंडेक्स में गिरावट आई. वहीं, फाइनेंशियल, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई थी. क्लोजिंग में Trent, M&M, Infosys और Hero Motocorp टॉप गेनर्स रहे. वहीं, Voltas Fut, Cummins Fut, Navin Fluorine Fut और HPCL Fut में सबसे ज्यादा गिरावट आई. 

ओपनिंग में सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81,600 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट के साथ 51770 के आसपास चल रहा था. ओपनिंग में सेंसेक्स 174 अंक गिरकर 81,646 पर खुला. निफ्टी 49 अंक गिरकर 25,008 पर खुला. बैंक निफ्टी 191 अंक गिरकर 51,711 पर खुला था.

रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 84/$ पर बंद हुआ.