Share Market Updates: भारतीय बाजार की कमजोरी जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार मामूली तेजी के साथ खुला और तुरंत लाल निशान में पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 100 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 24100 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 79150 की रेंज में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा में तेजी है. रिलायंस, ICICI बैंक और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में गिरावट है.

फेडरल रिजर्व ने फिर घटाया इंटरेस्ट रेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी फेड पॉलिसी में एक बार फिर ब्याज दरों को घटाया गया है. लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की गई है, जो कि एक अच्छी बात है. इस बार फेड के सभी सदस्य रेट कट के पक्ष में थे. इससे ग्लोबल बाजारों का मूड पॉजिटिव रहा है. ऐसे में शुक्रवार (8 नवंबर) को शेयर बाजार कैसे खुलेंगे, इस पर सभी लोगों की नजर रहेगी. आज बाजार के लिए कई अहम ट्रिगर्स हैं. इसमें फेड की ओर से रेट कट्स शामिल हैं. फेड ने ब्याज दरें 0.25% घटाईं, आगे भी कटौती के संकेत दिए हैं. इसके अलावा नैस्डैक, S&P रिकॉर्ड स्तर पर लेकिन डाओ लाइफ हाई से फिसला है. वहीं निफ्टी में SBI, Tata Motors समेत वायदा के 7 नतीजे आएंगे. 

शुक्रवार के अहम ट्रिगर्स

  • फेड ने ब्याज दरें 0.25% घटाईं, आगे भी कटौती के संकेत
  • नैस्डैक, S&P रिकॉर्ड स्तर पर, डाओ लाइफ हाई से फिसला
  • डॉलर, बॉन्ड यील्ड फिसले, LME मेटल्स में 2-4% का उछाल
  • Indian Hotels, Cummins, SAIL, Lupin के नतीजे दमदार
  • निफ्टी में SBI, Tata Motors समेत वायदा के 7 नतीजे आएंगे
  • कैश और वायदा में FIIs की `13200 करोड़ की बिकवाली

गुरुवार को बाजार का हाल

निफ्टी 284 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 400 अंक गिरकर 51,916 पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और मिले-जुले वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.