Share Markets Today: शेयर बाजार में मंगलवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच शानदार रिकवरी देखने को मिली. सपाट ओपनिंग के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव दिखी, लेकिन इसके निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आ गई. इंडेक्स दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. निफ्टी 127 अंक चढ़कर 24,466 पर बंद हुए. सेंसेक्स 363 अंक चढ़कर 80,369 पर बंद हुए. निफ्टी बैंक 1061 अंक चढ़कर 52,320 पर बंद हुए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट खुले थे, इसके बाद निफ्टी 80 अंकों तक गिर गया तो सेंसेक्स भी 200 अंक नीचे दिखाई दिया. बैंक निफ्टी में मजबूती थी. इंडेक्स 150 अंकों की मजबूती के साथ 51,300 के ऊपर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 32 अंक ऊपर 80,037 पर खुला. निफ्टी 11 अंक नीचे 24,328 पर खुला और बैंक निफ्टी 145 अंक ऊपर 51,404 पर खुला.

निफ्टी पर SBI, Eicher Motors, SBI Life और HDFC Life के शेयरों में तेजी दर्ज हुई. वहीं, Tata Motors, Maruti, Dr reddys और Hero Motocorp में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.