Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजार में बड़े नुकसान के साथ हफ्ता खत्म हुआ है. बाजार इस महीने लगातार गिरावट देख रहा है और इस हफ्ते ही सेंसेक्स-निफ्टी में 2-3 पर्सेंट की गिरावट आ गई है. आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) के कारोबार में भी पूरा दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, आखिरी घंटे में इंडेक्स थोड़ा रिकवर होते दिखे, लेकिन इसके बावजूद क्लोजिंग भारी गिरावट के साथ हुई. निफ्टी 218 अंक गिरकर 24,180 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 662 अंक गिरकर 76,402 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 743 अंक गिरकर 50,787 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को मिली-जुली ओपनिंग दिखाई दी. सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई. हालांकि, इसके बाद इंडेक्स हरे-लाल निशान के बीच झूलते नजर आए. बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट आई थी. IndusInd Bank में 10% की गिरावट आई थी. कल के कमजोर नतीजों के बाद शेयर इतने भारी-भरकम नुकसान पर था. ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 122 अंक ऊपर 80,187 पर खुला. निफ्टी 19 अंक ऊपर 24,418 पर खुला और बैंक निफ्टी 162 अंक गिरकर 51,369 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसा मजबूत 84.07/$ पर खुला था.

निफ्टी पर IndusInd Bank (18.3%), BPCL (-4.7%), Shriram Fin (-5.6%) और Adani Ent (-5.3%) में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. वहीं, ITC (+2%), Axis Bank (+1.5%), Britannia (+0.7%) और Divis Lab (+0.7%) में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.