Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी वाला दिन तेज उतार-चढ़ाव वाला रहा. आज पूरा दिन सेंसेक्स-निफ्टी छोटे से दायरे में घूमते रहे और हल्की गिरावट पर बंद हुए. HUL के खराब नतीजों के वजह से आज पूरा FMCG सेक्टर दबाव में रहा और इसी ने बाजार को भी चढ़ने नहीं दिया. हालांकि बैंक निफ्टी करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 51,500 के ऊपर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 80,065 पर बंद हुआ. निफ्टी 36 अंक गिरकर 24,399 पर बंद. बैंक निफ्टी 292 अंक चढ़कर 51,531 पर बंद हुआ. फाइनेंशियल्स, बैंकिंग और हेल्थकेयर स्टॉक्स को छोड़ दें तो अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी पर Hindalco, HUL, SBI Life, Nestle India, Bajaj Auto सबसे ज्यादा गिरावट पर थे. वहीं, Ultratech Cement, Shriram Finance, M&M, Titan, Grasim टॉप गेनर्स रहे.

ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त के साथ ही शुरुआत हुई थी, इसके बाद इंडेक्स बढ़त लेते नजर आए. कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 80,098 पर खुला. निफ्टी 12 अंक गिरकर 24,412 पर खुला और बैंक निफ्टी 33 अंक चढ़कर 51,272 पर खुला. रुपया 2 पैसे मजबूत 84.06/$ पर खुला था. हालांकि, सेटल होने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट ट्रेडिंग करते रहे.

 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,684.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,039.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.