सुबह-सुबह: चाय की चुस्की से साथ पढ़ें 7 ताज़ा खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल बाजार
अमेरिकी बाजार बॉन्ड यील्ड में स्थिरता से बढ़त पर बंद हुए. डाओ 2 दिन गिरने के बाद कल 115 अंक चढ़ा तो नैस्डैक में करीब 110 अंकों की तेजी आई. GIFT निफ्टी 25 अंक गिरकर 19625 के पास है. डाओ फ्यूचर्स 25 अंक नीचे है. निक्केई भी करीब 25 अंक गिरा है. देखें Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली, कैसी होगी नई सीरीज की शुरुआत? जानें ताजा अपडेट्स
2. शटडाउन का डर
अमेरिका में कर्ज सीमा पर अभी तक बात नहीं बन सकी है. IMF ने राजनीतिक दलों से शटडाउन टालने की अपील की है. 30 सितंबर तक फंडिंग को मंजूरी देनी है अगर ऐसा नहीं होता है तो 1 अक्टूबर से अमेरिकी सरकार की कई एजेंसियों का काम ठप हो जाएगा. लेकिन गवर्न्मेंट शटडाउन क्या है और क्यों बनी है ऐसी स्थिति? विस्तार में पढ़ें: 1 अक्टूबर से ठप हो जाएगी US सरकार? क्यों सबकी जुबान पर है US Government Shutdown और क्या होगा इसका असर?
3. कमोडिटी रिपोर्ट
सोना लगातार चौथे दिन गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर 1860 के पास लुढ़का तो चांदी तेईस डॉलर के नीचे सपाट चल रही है. कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 93 डॉलर के पास आया है.
4. IT शेयरों पर नजर
ग्लोबल IT कंपनी एक्सेंचर की तिमाही डील बुकिंग 9% गिरने से करीब 3 परसेंट मार्जिन घटा है. इससे IT शेयरों पर नजर रहेगी. पढ़ें: IT सेक्टर समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा जोरदार एक्शन; बनेगा कमाई का मौका
5. खबर पर मुहर
Zee Business की सुपर एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी है. अरविंदो फार्मा के लिए बड़ी खबर है. कंपनी की दवा revlimid के लॉन्च को मंजूरी मिली है. 4,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री का अनुमान है.
6. आया नया QIP
चोला इन्वेस्टमेंट का 4000 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ है. फ्लोर प्राइस 1200 रुपए है.
7. 'निवेश की गांधीगिरी'
और...गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के उपदेशों से सीखकर कैसे बन सकते हैं सफल निवेशक... देखिए अनिल सिंघवी के साथ, स्पेशल शो 'निवेश की गांधीगिरी', सुबह 11 बजे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें