पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार की चाल बिगड़ी हुई है. बाजार में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है. बाजार में गिरावट का असर म्यूचुअल फंड (MF) निवेश पर भी पड़ता है. जब भी बाजार में गिरावट होती है तो कई म्यूचुअल फंड निवेशक घबरा जाते हैं और अपने फंड्स घाटे में बेचकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड्स में लगा देते हैं. लेकिन क्या बाजार में गिरावट के दौरान फंड्स बेचना सही है? बार-बार म्यूचुअल फंड्स बदलने का असर क्या होता है? बाजार में गिरावट के समय अपने निवेश का क्या करें? 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम 'MF हेल्‍पलाइन' में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे ने शेयर बाजार में गिरावट के दौर में क्‍या स्‍ट्रेटजी अपनानी चाहिए, इसके बारे में बताया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बार-बार फंड क्यों बदलते हैं निवेशक?

> शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखकर घबरा जाते हैं

> म्यूचुअल फंड्स को लेकर कोई निगेटिव खबर आती है

> समान कैटेगरी की अन्य स्कीम से अच्छा रिटर्न मिल रहा है 

> म्यूचुअल फंड निवेशक की जोखिम लेने की क्षमता कम है 

> दूसरों की सुनकर ज्यादा रिटर्न के चक्कर में फंड बदलना

फंड्स में गिरावट तो बाहर निकलना सही?

> जब बाजार में गिरावट हो, इससे घबराएं नहीं

> बाजार में गिरावट खरीदारी का अवसर है 

> गिरावट में SIP/STP से निवेश करें

> लंबी अवधि में फंड देते हैं अच्छा रिटर्न 

> लार्ज कैप या मल्टी कैप में निवेश बेहतर 

स्कीम बार-बार बदलने पर नुकसान 

> MF में फंड प्रबंधन और अन्य खर्च के रूप में शुल्क लगता है 

> स्कीम से बाहर निकलने के लिए एग्जिट लोड देना पड़ता है 

> एक फंड से निकलने पर आपको एग्जिट लोड देना होगा 

> मजबूत स्कीम मुश्किल वक्त से जल्दी बाहर निकलती हैं  

कितने वक्त पर फंड रिव्यू करें?

> निवेश पोर्टफोलियो को साल में 1 बार रिव्यू करें 

> फंड का लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं तो बदल सकते हैं

> म्यूचुअल फंड निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद होता है

> ऐसे में किसी भी फंड से 3 साल से पहले न निकलें 

> लार्ज कैप में कम से कम 3 साल तक निवेश बनाए रखें 

> मल्टी कैप और मिड कैप फंड्स को दें 5 साल का वक्त 

> स्मॉल कैप के लिए कम से कम 7 साल होते हैं बेहतर 

बाजार में गिरावट के समय क्या करें?

> बाजार में गिरावट के दौरान परेशान न हों 

> बाजार में गिरावट निवेश का एक मौका है 

> मौजूदा स्कीम में नई SIP शुरू कर सकते हैं 

> जिन स्कीम का NAV नीचे, एकमुश्त निवेश करें 

> फंड्स को लिक्विडिटी से इक्विटी में शिफ्ट करें 

> 10 साल से कम का वक्त तो STP रूट सही 

लंबी अवधि के लिए निवेश कैसे करें?

> म्यूचुअल फंड निवेश को अपने लक्ष्यों से जोड़ें

> लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है

> लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद 

> छोटी अवधि के लिए FD/डेट में निवेश बेहतर 

छोटी बचत से शुरुआत कर सकते हैं  

> म्यूचुअल फंड में आप 500 रुपए के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं 

> हर महीने निवेश के लिए SIP सबसे बेहतर तरीका है 

> एकमुश्त निवेश करने का विकल्प भी हमेशा खुला रहता है 

> कई फंड हाउस 100 रुपए से निवेश शुरू करने का मौका देते हैं