Share Market : बाजार खुलते ही 100 अंक से अधिक उछला, निफ्टी ने भी की जुगलबंदी
शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार शुरू होने के साथ भी तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.24 बजे 108.43 अंकों की बढ़त के साथ 36,455.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,952.60 पर कारोबार करते देखे गए.
शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार शुरू होने के साथ भी तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.24 बजे 108.43 अंकों की बढ़त के साथ 36,455.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,952.60 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.38 अंकों की मजबूती के साथ 36,441.46 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,930.55 पर खुला.
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 77.01 अंकों की तेजी के साथ 36,347.08 पर और निफ्टी 20.35 अंकों की तेजी के साथ 10,908.70 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा (2.98 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.16 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.62 फीसदी), वेदांत (1.58 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस (2.48 फीसदी), विप्रो (1.29 फीसदी), यस बैंक (1.21 फीसदी), आईटीसी (0.75 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.56 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 32.13 अंकों की तेजी के साथ 15,289.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 65.48 अंकों की तेजी के साथ 14,605.52 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,850.90 पर खुला और 20.35 अंकों या 0.19 फीसदी तेजी के साथ 10,908.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,915.40 के ऊपरी और 10,819.10 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. बिजली (1.09 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.08 फीसदी), दूरसंचार (0.97 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.95 फीसदी) और धातु (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के चार सेक्टरों -प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.29 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.02 फीसदी) में गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,421 शेयरों में तेजी और 1,146 में गिरावट रही, जबकि 156 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एजेंसी इनपुट के साथ