कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार में सुस्ती नजर आ रही है. मंगलवार को बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है. सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे खुला. वहीं, निफ्टी 10200 के नीचे फिसल गया. हालांकि, बाजार की गिरावट यहीं नहीं थमी. सेंसेक्स 270 अंक तक फिसल गया. वहीं, निफ्टी भी 10150 के आसपास कारोबार कर रहा है. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 246 अंक यानि 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 33,888 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81 अंक यानि 0.79 फीसदी गिरकर 10,162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में दिखा दबाव

एशियन पेंट्स, ONGC, HPCL में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा BPCL, IOC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और HUL में 5.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HDFC, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया में 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़का है.

बैंकिंग-रियल्टी शेयरों में दबाव

बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप शेयरों भी टूटे

मिडकैप शेयरों में NLC इंडिया, कंसाई नेरोलैक, बर्जर पेंट्स, L&T इंफोटेक और IIFL 7.3 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में BEL, RBL बैंक, M&M फाइनेंशियल, अदानी एंटरप्राइजेज और अपोलो हॉस्पिटल में 1.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है.