सुबह-सुबह: दिन की शुरुआत, ताजा और जरूरी खबरों के साथ
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट अपडेट
अमेरिकी बाजार पिछले ट्रेडिंग सत्र में मिलेजुले रहे. पिछले दो दिन में डाओ करीब 235 अंक फिसला है तो नैस्डैक 100 अंक चढ़ा है. GIFT निफ्टी 125 अंकों की तेज गिरावट के साथ 19600 के नीचे है. डाओ फ्यूचर्स सपाट है, वहीं, निक्केई 450 अंक लुढ़का है. चीन और कोरिया के बाजारों में आज छुट्टी है. उधर, अमेरिका में शटडाउन टल गया है, कर्ज की सीमा 45 दिन बढ़ाई गई है. अब 17 नवंबर तक शटडाउन का खतरा नहीं है. फॉलो करें Share Market Live.
2. डॉलर की उड़ान
डॉलर इंडेक्स 10 महीने की ऊंचाई पर 106.75 के ऊपर निकला तो अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 4.7% पर पहुंची है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 5% लुढ़ककर 90 डॉलर के पास है. सोना 7 महीने के निचले स्तर पर 1825 डॉलर के पास लुढ़का तो चांदी 5% टूटकर 21 डॉलर के करीब है. मजबूत डॉलर से बेस मेटल्स पर भी दबाव बना हुआ है. LME पर कॉपर ढाई परसेंट गिरा तो एल्युमीनियम, जिंक और लेड भी फिसले हैं. पढ़ें: इस महीने ₹2300 सस्ता हुआ Gold, आगे और गिरावट संभव; जानें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव क्या है
5. मैक्रोइकोनॉमिक डेटा
सितंबर का GST कलेक्शन 10 परसेंट बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है. रेवेन्यू लगातार सातवें महीने डेढ़ लाख करोड़ के पार गया है. सितंबर में टाटा मोटर्स, M&M, हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर्स की बिक्री दमदार रही. आयशर की बिक्री अनुमान के मुताबिक तो मारुति ने अनुमान से कम गाड़ियां बेचीं.
6. गैस कंपनियों के लिए खबर
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स 10 हजार से बढ़ाकर 12100 रुपए प्रति टन कर दिया है. डीजल एक्सपोर्ट ड्यूटी में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. सरकार ने अक्टूबर के लिए घरेलू नेचुरल गैस के दाम भी बढ़ाए हैं. सरकार ने नेचुरल गैस के दाम 8.6 डॉलर से बढ़ाकर 9.2 डॉलर प्रति यूनिट किए हैं. आज गैस शेयरों पर नजर रहेगी.
7. SME Shares
एक्सचेंज आज से SME शेयरों की निगरानी बढ़ाएंगे. आज से शॉर्ट टर्म ASM नियम लागू होंगे.
8. JSW Infra IPO
आज JSW इंफ्रा का आईपीओ लिस्ट होगा. इसके लिए इश्यू प्राइस 119 रखा गया था. कंपनी का आईपीओ पिछले हफ्ते आया था. आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. विस्तार से पढ़ें: JSW Infra का शेयर IPO बंद होने के 2 दिन बाद मंगलवार को होगा लिस्ट, 37.37 गुना हुआ था सब्सक्राइब
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें