Share Market Updates: इस हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई और आखिरकार बाजार लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24367 और सेंसेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 79705 अंकों पर बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट रही. PSU इंडेक्स टॉप लूजर्स रहा और FMCG इंडेक्स में तेजी रही. FII ने इस हफ्ते नेट आधार पर 19139 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. वहीं DII की बात करें तो 20870 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. 

जानिइ इस हफ्ते का टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन रहे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cipla और Eicher Motors इस हफ्ते निफ्टी का टॉप गेनर रहा जबकि, Tata Steel और मारुति सुजुकी निफ्टी का हफ्ते का टॉप लूजर रहा. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स में 0.60 फीसदी की गिरावट रही और यह लगातार दूसरे हफ्ते नेट आधार पर गिरावट के साथ बंद हुआ. सोना-चांदी में फिर से तेजी देखी जा रही है. इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि सितंबर में फेडरल रिजर्व रेट कट करेगा.

भारतीय बाजार ने लचीलापन दिखाया है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल टर्बुलेंस के बावजूद निफ्टी ने मजबूती और लचीलापन दिखाया है. अपने ऑल टाइम हाई से अमेरिकी टेक इंडेक्स नैस्डैक 11% और हेवीवेट का इंडेक्स डाओ जोन्स करीब 5% करेक्ट हो चुका है. जापान का निक्केई 16% करेक्टेड है. वहीं, निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से 3 फीसदी से भी कम करेक्ट हुआ है. हफ्ते के आखिरी दिनों में बाजार में बायर्स लौटे हैं और तेजी का मोमेंटम बनता दिख रहा है.

टेक्निकल आधार पर बाजार में रिबाउंड

टेक्निकल आधार पर बाजार में रिबाउंड दिख रहा है. अगर निफ्टी 24650-24700 की रेंज को पार करता है तो अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में यह पहले 25000 को पार करेगा फिर 25200 की तरफ आगे बढ़ेगा. निफ्टी के लिए 24050-24000 की रेंज में महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है. अगर यह इसके नीचे आता है तो डाउनट्रेंड देखने को मिलेगा. ऐसे में निफ्टी का सपोर्ट 23700 के स्तर पर बनता है. आने वाले हफ्तों में निफ्टी 24000-24700 की रेंज में बने रहने की उम्मीद है.

बाजार में निश्चित दिशा का दिख रहा अभाव

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि इस समय निफ्टी 24350-24380 के महत्वपूर्ण रेसिसटेंस के ठीक पास में है. 24450 के ऊपर डिसिसिव मूव निफ्टी को 24700 की तरफ लेकर जाएगा. 24100 की रेंज में इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है. ब्रोकरेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि फिलहाल निश्चित दिशा का बाजार में अभाव दिख रहा है. 24380-24401 की रेंज में अवरोध है, जबकि नियर टर्म में 24174-24236 की रेंज में सपोर्ट रहेगा.

ऊपरी स्तर पर बाजार में कंसोलिडेशन की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि शुक्रवार को हाई बेटा सेक्टर जैसे ऑटो, आईटी, PSU Banks और रियल्टी में तेजी रही. जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे. वोलाटिलिटी इंडेक्स कूल-ऑफ हो रहा है. ओवरऑल सेंटिमेंट में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल सेंटिमेंट मिक्स्ड हैं, ऐसे में बाजार में ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेशन देखा जा सकता है.