Share market updates: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के गहराते प्रकोप और कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमतों को लेकर छिड़ी जंग के कारण वैश्विक बाजारों में मची उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर इस सप्ताह भी बिकवाली का भारी दबाव रहा. आशावादी विदेशी संकेतों से सप्ताह के अंत में हालांकि जबरदस्त रिकवरी आई, फिर भी लगातार चौथे सप्ताह प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बीते सप्ताह के मुकाबले नौ फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. निफ्टी 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस के कहर से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा, जिसके चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 3,473.14 अंकों यानी 9.24 फीसदी लुढ़ककर 34,103.48 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,034.25 अंकों यानी 9.41 फीसदी लुढ़ककर 9,955.20 पर ठहरा.

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,588.75 अंकों यानी 11.17 फीसदी लुढ़ककर 12,638.74 पर ठहरा, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 1,568.56 अंकों यानी 11.77 फीसदी लुढ़ककर 11,761.22 पर बंद हुआ. सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. निराशाजनक विदेशी संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम का आलम बना रहा और बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,941.67 अंकों यानी 5.17 फीसदी की गिरावट के साथ 35,634.95 पर बंद हुआ और निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 फीसदी टूटकर 10,451.45 पर रुका. अगले दिन मंगलवार को होली के त्योहार पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार बंद रहा.

हालांकि बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ और निफ्टी में भी मामूली बढ़त रही. निफ्टी पिछले सत्र से महज 6.95 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,458.40 पर बंद हुआ.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोनावायरस को विश्वव्यापी महामारी के रूप में घोषित किए जाने और अमेरिका द्वारा यूरोप की यात्रा करने पर रोक की घोषणा के बाद गुरुवार को वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 2,919.26 अंकों यानी 8.18 फीसदी की गिरावट के साथ 32,778.14 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 868.25 अंकों यानी 8.30 फीसदी की गिरावट के साथ 9,590.15 पर बंद हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से 1,325.34 अंकों यानी 4.04 फीसदी की तेजी के साथ 34,103.48 पर बंद हुआ और निफ्टी 365.05 अंकों यानी 3.81 फीसदी की बढ़त के साथ 9,955.20 पर बंद हुआ. दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के कारण निचला सर्किट लगने के कारण बीएसई और एनएसई पर कारोबार 45 मिनट तक रुका रहा. हालांकि कारोबार दोबारा शुरू होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त रिकवरी आई.